जयपुर जिले में 60 प्रतिशत से ज्यादा परिवारों ने करवाया मंहगाई राहत कैंप में अपना रजिस्ट्रेशन

Dearness Relief Camp
महंगाई राहत शिविर

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में चलाये जा रहे महंगाई राहत शिविर (Dearness Relief Camp) में गत 34 दिनों में जयपुर के कुल 18 लाख 16 हजार 520 परिवारों में से 11 लाख 323 परिवारों यानि 60 फीसदी से ज्यादा परिवारों ने महंगाई राहत कैंप में अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल को शुरू हुए थे जिसके बाद अब तक कुल 43 लाख 50 हजार से ज्यादा गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को 51 हजार 280 गारंटी कार्ड जारी किये गए।

जिसमें से अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना (Annapurna Food Packet Yojana) के तहत 7 हजार 102, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 हजार 479, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 10 हजार 479, मुख्यमंत्री नि:शुल्क कृषि बिजली योजना (Rajasthan Muft Bijli Yojana) में 523, मुख्यमंत्री नि:शुल्क घरेलू बिजली योजना में 5 हजार 798 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं। वहीं, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 9 हजार 900, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 1 हजार 780, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 2 हजार 930, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 2 हजार 177, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 112 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।

यह भी पढ़ें:– नई संसद भवन के उद्घाटन पर मंडराया महिला महापंचायत के हंगामे का साया