राजस्व से संबंधित शिकायतों का समय पर करें निदान: उपायुक्त

Kharkhoda News
राजस्व से संबंधित शिकायतों का समय पर करें निदान: उपायुक्त

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। लघु सचिवालय में राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपयुक्त मनोज कुमार (Manoj Kumar) ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि वे जनता के समक्ष जिम्मेदाराना राजस्व प्रशासन की बेहतरीन तस्वीर प्रस्तुत करें, जिसमें प्राथमिकता के साथ जन सुनवाई व उनका निपटारा शामिल हो। यदि किसी भी राजस्व अधिकारी के खिलाफ कोई भी शिकायत मिली तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। Kharkhoda News

उपायुक्त ने इस दौरान राजस्व के विभिन्न कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि बिना ठोस व उचित कारण के कोई भी कार्य लंबित नहीं रहना चाहिए। इंतकाल आदि के कार्य के लिए लोगों को चक्कर न काटने पड़ें। समयबद्घता के साथ सभी कार्यों का निपटान किया जाए। उन्होंने ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल, ई-टिकटिंग मैनेजमेंट पोर्टल, रिकॉर्ड रूम का आधुनिकीकरण आदि की विस्तार से समीक्षा की। Kharkhoda News

उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने राजस्व अधिकारियों से उनकी समस्याओं व मांगों की भी जानकारी ली। साथ ही उन्होंने बताया कि राजस्व अधिकारियों-कर्मियों के लिए कंप्यूटर सिस्टम अपग्रेडेशन, इंटरनेट, प्रिंटर इत्यादि की बेहतरीन सुविधा वे शीघ्रातिशीघ्र मुहैया करवायेंगे। फर्नीचर आदि की मांग भी पूर्ण की जाएगी। साथ ही स्टाफ की कमी को भी दूर किया जाएगा। इनके अलावा उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे भी नियमित रूप से राजस्व अधिकारियों की बैठक लें। Kharkhoda News

बैठक में एसडीएम डा. निर्मल, एसडीएम आशीष कुमार, एसडीएम अमित कुमार, नगराधीश डा. अनमोल, जिला राजस्व अधिकारी हरिओम अत्री, डीडीपीओ राजपाल सिंह, तहसीलदार जिवेंद्र मलिक सहित सभी नायब तहसीलदार, सभी बीडीपीओ, कानूनगो, पटवारी आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:– गणित प्रतियोगिता में कलम व अशोक सदन ने मारी बाजी