मैराथन में दिखा जोश, बच्चों के साथ दौड़े अधिकारी

ड्रग फ्री सरसा मुहिम को सफल बनाने का लें संकल्प: उपायुक्त

  • लड़कों में दारा और लड़कियों में सुमन रही प्रथम

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। ड्रग फ्री सरसा मुहिम के तहत जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें खिलाड़ियों, अधिकारियों, कर्मचारियों व शहर वासियों ने जोश व पूरे उत्साह से भाग लिया। मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाने के उपरांत उपायुक्त पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन, अतिरिक्त उपायुक्त अतिरिक्त उपायुक्त आनंद शर्मा, सहायक आयुक्त (प्रशिक्षणाधीन) यश जालुका, एएसपी दीप्ति गर्ग, एसडीएम राजेंद्र कुमार, एसडीएम डबवाली अभय सिंह, नगराधीश अजय सिंह, डीएसपी साधुराम ने खुद दौड़ में भाग लिया।

उपायुक्त ने उपस्थितजनों को नशामुक्ति की शपथ भी दिलवाई। इससे पहले उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि मैराथन दौड़ के उद्देश्य को सार्थक करते हुए सभी खिलाड़ी अपने साथियों को नशा न करने का संदेश दें। इसके साथ-साथ ड्रग फ्री सरसा मुहिम को हर हाल में सफल बनाने का संकल्प लें। स्वस्थ शरीर से ही खुशहाल समाज का निर्माण संभव है। इसलिए हम सबको एकजुट होकर जिला सरसा को इस नशे की बीमारी से बचाना होगा। युवा इस नशा रुपी बुराई से बचे रहें और न तो स्वयं नशा करें, बल्कि अन्य लोगों को भी नशा न करने या नशे का त्याग करने बारे जागरूक करें।

युवाओं का सही मार्गदर्शन करना बहुत जरूरी है। जिलावासी नशा को जड़ मूल से मिटाने का प्रण लेते हुए सरसा को नशा मुक्त बनाने में अपना पूर्ण सहयोग करें। कार्यक्रम में मंच का कुशल संचालन लेखाकार मक्खन सिंह ने किया। यह 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ शहीद भगत सिंह स्टेडियम से शुरू होकर बाबा भूमणशाह चौक, बस स्टेंड, महाराणा प्रताप चौक, किसान चौक होते हुए पुन: शहीद भगत सिंह स्टेडियम में संपन्न हुई।

मैराथन में लड़कों में स्टेडियम से दारा प्रथम, मुकेश द्वितीय तथा गांव मीरपुर से अनिल कुमार तृतीय स्थान पर रहे। इसके अलावा लड़कियों में मेला ग्राउंड से सुमन प्रथम, गांव बणी से कोमल द्वितीय तथा गांव खुहवाली से रितु तृतीय स्थान पर रही। विजेताओं को उपायुक्त ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।