कोरोना काल में पूज्य गुरु जी के शाही पत्र बने संजीवनी

Royal letters sachkahoon

सच कहूँ/एम के शायना, ‘‘पूज्य गुरु जी ने जब-जब भी रूहानी पत्र(Royal Letters) भेजा है उनमें हमेशा सृष्टि की भलाई ही नजर आई है।

lisa butani sachkahoon

पूज्य गुरु जी द्वारा भेजे गए आठवें शाही खत में कोविड-19 के मद्देनजर लोगों को वैक्सीनेशन लगवाने और मास्क पहनने के लिए जो आह्वान किया गया वह सराहनीय है। क्योंकि कोरोना की रोकथाम के लिए जन-जन का जागरुक होना बहुत जरूरी है, तभी इस बीमारी से लड़ा जा सकेगा। प्रत्येक नागरिक को मिलकर कोशिश करनी पड़ेगी तभी इस बीमारी पर जीत हासिल की जा सकेगी। इसके अतिरिक्त सभी को वैक्सीन भी लगवानी चाहिए। पूज्य गुरु जी का हमें गाइड करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

लिशा भुटानी, दिल्ली।

simran insan sachkahoon

‘‘कोरोना से बचाव हेतु कोविड वैक्सीनैशन की जरूरत को समझते हुए पूज्य गुरु जी ने ना केवल खुद वैक्सीन लगवाई बल्कि उन्होंने देशवासियों को भी वैक्सीनेशन करवाने हेतु मार्गदर्शन किया। चेहरे पर मास्क लगाना और वैक्सीनेशन दोनों ही करोना से बचने के लिए जरुरी है। चिट्ठी आने के बाद से ही साध-संगत मास्क बांटने, वैक्सीन लगवाने के लिए भी आमजन को लगातार जागरूक कर रही है, ताकि देश को करोना की चपेट से बचाया जा सके।

सिमरन इन्सां, बडौत (यूपी) शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग सदस्या।

sonali insan sachkahoon‘‘कैनेडा में अपने परिवार से दूर रहना और इस करोना काल में ख्याल रखना मेरे लिए बहुत चैलेंज भरा था। पर जब मुझे पूज्य गुरु जी की पावन चिट्ठी का पता चला तो खुशी से मेरी आंखें नम हो गई, कि पूजय गुरु जी तो पल-पल की जानते हैं। उन्होंने चिट्ठियों में हमारे लिए अपनी फिक्र और प्यार भेजा है। पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षा पर चलते हुए मैं दूसरों को भी मास्क और वैक्सीन लगवाने के लिए मोटिवेट करती हूँ। मैं पूज्य गुरु जी का बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूँ कि वह हमेशा हमारा मार्गदर्शन कर रहे हैं।         सोनाली इन्सां, सरीबीसी, कनाडा।

lavli insan sachkahoon‘‘पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणा से डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी हमेशा मानवता भलाई के कार्य करते रहते हैं। हाल ही में पूज्य गुरु जी ने आठवां शाही पत्र भेजकर लोगों को राम नाम से जुड़ने और कोविड-19 से बचने के उपाय बताएं हैं। साध-संगत लगातार जरूरतमंद लोगों को फ्री में मास्क बांट रही है और ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कैंप लगा रही है, ताकि सब इस बीमारी से बच सकें।                                                       लवली इन्सां, कैनवरा आस्ट्रेलिया।

jitender insan sachkahoon

‘‘करोना काल में पूज्य गुरु जी का शाही पत्र(Royal Letters) मानवता के लिए सर्वश्रेष्ठ तोहफा है। पत्र के माध्यम से पूज्य गुरु जी द्वारा बताए प्रोटोकॉल पूरी दुनिया के लिए जीवनदायी हैं। मेडिकल लाइन में होते हुए हमें पता है कि लोगों का मास्क और वैक्सीनेशन के लिए जागरूक होना कितना जरूरी है। पूज्य गुरु जी की चिट्ठी आने के बाद से ही डेरा अनुयायियों ने मास्क बांटने और वैक्सीनेशन लगवाने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए कमर कस ली है और अब यह अभियान बड़ी तेजी से चल रहा है। पूज्य गुरु जी का मानवता पर एक और उपकार करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।          जितेंद्र इन्सां, एनएसजी ऑफिसर, नानावती हॉस्पिटल मुंबई, महाराष्ट्र।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।