नाबालिग से ज्यादती के मामले में अभियुक्त को दस वर्ष का कठोर कारावास

Sacrilege Case
Sacrilege Case

सीकर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के सीकर में पोक्सो कोर्ट ने नाबालिग से ज्यादती के मामले में एक व्यक्ति को दस साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। पोक्सो कोर्ट क्रम संख्या दो के विशिष्ट न्यायाधीश अशोक चौधरी ने मंगलवार को इस मामले के अभियुक्त जसविंदर सिंह उर्फ जस्सी निवासी बरनाला को यह सजा सुनाई। अदालत ने अभियुक्त पर साठ हजार रुपए का जुमार्ना भी लगाया।

क्या है मामला

जसविंदर सिंह ने नाबालिग से आॅनलाइन गेम खेलने के दौरान दोस्ती की, इसके बाद मोबाइल पर बात करने लगा और चार जुलाई 2019 को नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर पंजाब के बरनाला ले गया। तीन दिन से अधिक समय तक मकान में बंधक रखा। नाबालिग अपना आधार कार्ड कपड़े, चार लाख रुपए व सोना चांदी के जेवरात भी साथ ले गई थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।