बगदाद के ग्रीन जोन में रॉकेटों से हमला

New Delhi
सांकेतिक फोटो

बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद के ग्रीन जोन में दो रॉकेटों से हमला किया गया। मीडिया ने रविवार तड़के यह रिपोर्ट दी है। यरूशलम पोस्ट ने इराक के सुरक्षा मीडिया सेल के हवाले से बताया कि अमेरिका द्वारा स्थापित सी-रैम रक्षा प्रणाली को शनिवार देर रात रॉकेटों को रोकने के लिए सक्रिय किया गया था। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार रॉकेटों ने बगदाद में अमेरिकी दूतावास को निशाना बनाया। पहला रॉकेट दूतावास के निकट जबकि दूसरा दूतावास के बाहर गिरा। हारेत्ज ने इराक की राज्य समाचार एजेंसी के हवाले से बताया कि एक रॉकेट को हवा में रोक दिया गया था जबकि दूसरे रॉकेट के ग्रीन जोन के निकट ग्रैंड फेस्टिविटीज़ स्क्वायर के पास गिरने से दो नागरिक वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हमले में किसी के हताहत होने की रिर्पोट नहीं है और अभी तक किसी भी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।