रोटरी क्लब ने देश के जवानों के लिए रक्तदान किया

पानीपत…. सन्नी कथूरिया। गुरुवार को रोटरी क्लब ने देश के जवानों के लिए सेक्टर 25 स्थित गुप्ता रग्स इंडिया में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे शहर के युवाओं ने रक्तदान कर देश की सेवा में सहयोग किया। रोटरी क्लब के चेयरमैन अजय गुप्ता ने कहा कि दुश्मनों के सामने अपनी छाती तान कर दिन रात ड्यूटी दे रहे देश के सच्चे सिपाही यों के लिए आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें शहर के उद्योगपतियों व युवाओं ने रक्तदान कर उन लोगों की मदद करने में सहयोग किया है जिन्हें वह जानते तक नहीं क्योंकि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं हो सकता और रक्तदान हम ऐसे व्यक्ति के लिए करते हैं जिन्हें हम जानते नहीं और जिस व्यक्ति को रक्त मिलने से उसके इलाज में मदद मिलती है और उसकी जान बच जाती है तो वह दिल से दुआ देता है। उन्होंने बताया कि रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कोई शरीर में कमी नहीं आती बल्कि एक अलग स्फूर्ति महसूस होती है शरीर में कई प्रकार की बीमारियां जो केवल रक्तदान करने से ही खत्म हो जाती हैं हम सभी को साल में लगभग 3 बार रक्तदान जरूर करना चाहिए।

इंडिया आर्मी के लिए रक्तदान शिविर

गुप्ता रग्स इंडिया के मालिक राधेश्याम गुप्ता ने कहा कि पिछले साल भी इंडिया आर्मी के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 200 यूनिट रक्तदान हुआ था और आज भी इंडिया आर्मी के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है और लगभग ढाई सौ यूनिट रक्तदान शहर के युवाओं ने किया है। उन्होंने कहा कि शहर के प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सोच बदल कर दूसरों की भलाई के बारे में सोचते हुए रक्तदान करना चाहिए क्योंकि कुछ लोग सोचते हैं कि रक्तदान करने से शरीर में खून की कमी आ जाती है और बीमारी लगती है ऐसा नहीं है रक्तदान करने से हमें कई बीमारियों से निजात मिलती है।

बाक्स। हरियाणा चेंबर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री चेयरमैन विनोद खंडेलवाल ने कहा कि वैसे लगभग ब्लड कैंप शहर के लोगों के लिए लगाया जाता है लेकिन रोटरी क्लब पानीपत ने यह कैंप देश के जवानों के लिए लगाया है जो दिन-रात देश की सेवा कर रहे हैं आज इस रक्तदान कैंप में रक्तदान कर महसूस होता है कि हम असली हिंदुस्तानी हैं।

उन्होंने कहा कि शहर के उद्योगपति हर की समस्या उठाते हैं और आज फौजी भाइयों के लिए रक्तदान कैंप लगाकर कुछ सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में नशा भी बढ़ता जा रहा है जिसको रोकने के लिए डेरा सच्चा सौदा के संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा नेवी मुहिम चला रखी है जो काबिले तारीफ है और उसके साथ-साथ सरकार भी नशे को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि उनकी पूरी टीम बे मिलकर नशे को जड़ से खत्म करने के लिए पूरा सहयोग करेगी क्योंकि नशे से एक व्यक्ति की जिंदगी खराब नहीं होती बल्कि पूरा का पूरा घर ही बर्बाद हो जाता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।