बदमाशों ने 16 लाख रूपए से भरा बैग लूटकर फरार

भीलवाड़ा । राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के बदनोर थाना इलाके में बदमाशों ने बाइक से बैंक जा रहे केशियर से 16 लाख रुपए की नगदी से भरा बैग लूट लिया।
यह बदमाश कार से आए और वारदात को अंजाम देने के बाद भाग निकले। लूट की इस वारदात से पुलिस महकमे में खलबली मच गई। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने भीलवाड़ा के साथ ही प्रदेश भर में नाकाबंदी करवाई है फिलहाल बदमाशों का कहीं पता नहीं चल पाया है।

क्या है मामला

पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के भोपालपुरा निवासी धूनाराम भील बदनोर स्थित राजस्थान बडौदा ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक कैशियर के पद पर कार्यरत है। धूलाराम गुरुवार को बदनोर शाखा से रवाना होकर आसींद शाखा पहुंचा, जहां से उसने बदनोर शाखा के लिए 16 लाख रुपए का नकद प्राप्त किया। इसके बाद धूनाराम नकदी लेकर आसींद से बदनोर के लिए रवाना हो गया। इसी दौरान नाहर मगरा इलाके में आसींद की ओर से एक कार आई जिसमें 2 लोग सवार थे। इन बदमाशों ने कैशियर धूनाराम से 16 लाख रूपए से भरा बैग लूट लिया और भीम ब्यावर की ओर भाग निकले। घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वारदात स्थल का जायजा लेते हुए पीड़ित कैशियर से वारदात की जानकारी ली। पुलिस ने भीलवाड़ा जिले के साथ ही प्रदेशभर मे बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।