ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का मांगों को पूरा करवाने के लिए धरना जारी

Kharkhoda News
ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का मांगों को पूरा करवाने के लिए धरना जारी

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। शहर के सोनीपत मार्ग पर स्थित परशुराम पार्क (Parshuram Park) में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा मांगों को पूरा करवाने के लिए ब्लॉक प्रधान रोहतास के नेतृत्व में करना दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में 11हजार सफाई कर्मचारियों को काम करते हुए 17 साल हो चुके हैं इन वर्षों में 9 साल से मुख्यमंत्री मनोहर लाल पद पर विराजमान है। इन 9 वर्षों से कर्मचारियों का आर्थिक और सामाजिक दोनों प्रकार से शोषण किया जा रहा है। कर्मचारियों से काम तो पक्के कर्मचारी जैसा लिया जाता है। Kharkhoda News

परंतु सरकार के पास कर्मचारियों को पक्का करने की कोई पॉलिसी नहीं बनाई जा रही है अनेक बार पंचायत मंत्री से भी मुलाकात हो चुकी है परंतु कोई भी संतोष जनक जवाब नहीं मिल रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा सफाई कर्मचारियों को विधानसभा में नई नीति बनाकर एक ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को रेगुलर कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, पंचायत की बजाय कर्मचारियों को बीडीपीओ के पै रोल रखा जाए, मृतक सफाई कर्मचारी के परिवार के सदस्यों को एक्सगरेसीव नीति के तहत नौकरी दी जाए, 2000 के बजाय नगर पालिका की तरह 400 की आबादी पर एक कर्मचारी

की स्थाई भर्ती की जाए, कर्मचारियों को 24000 का मासिक वेतन, बच्चों की पढ़ाई के लिए न्यूनतम 1125 रुपए मासिक शिक्षा भत्ता दिया जाए, ग्रामीण स्पायकर्मियों को विशेष क्रांतिकारी मानकर आवास की गारंटी दी जाए मैं गांव में 100 100 गज के प्लांट तथा मकान निर्माण के लिए उचित धनराशि की जाए, आदि मांगों को लेकर धरना उन्होंने बताया कि यह धरना प्रदर्शन 23 अक्टूबर तक जारी रहेगा तब तक सरकार ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन नहीं दिया तो आगे की रणनीति बनाई जाएगी इस मौके पर सुरेंद्र, कमलेश ,चांद ,विनोद रोहना भोला, प्रमोद,रामपाल, सुनीता ,शीला आदि सफाई कर्मचारी धरना प्रदर्शन में शामिल रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Radish Benefits: मामूली मत समझो मूली, अच्छे स्वास्थ्य की हर डिमांड करती ये पूरी!