रूस और चीन की नजदीकी नई बात नहीं : बाइडेन

Joe Biden Sachkahoon

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि रूस और चीन का नजदीक आना कोई नई बात नहीं है। बाइडेन ने यह बातें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तथा चीन कै राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात के दो दिन बाद कही। उन्होंने संवाददाताओं द्वारा रूस और चीन के बीच बढ़ रही नजदीकी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ‘इसमें कोई नई बात नहीं है।’ वहीं यूक्रेन के आसपास तनाव बढ़ने पर पूर्वी यूरोप में और अमेरिकी सैनिकों को भेजने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘मैं उस पर अटकलें नहीं लगाने वाला हूँ।’ उल्लेखनीय है कि चीन ने अमेरिका और उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) से रूस की सुरक्षा गारंटी की मांग का समर्थन किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।