रूस ने सीरिया से 26 रूसी बच्चों को निकाला

Russia expels 26 Russian children from Syria
मॉस्को l कोरोना वायरस प्रतिबंधों शुरूआत के बाद पहली बार रूस ने रक्षा मंत्रालय के हवाई जहाज की मदद से सीरिया दमिश्क में फंसे 26 रूसी बच्चों को निकाला है। रूस में बच्चो के अधिकार आयुक्त अन्ना कुजनेत्सोवा ने कहा कि रूस के रक्षा मंत्रालय का विमान मॉस्को के पास चेलकोवस्की हवाई अड्डे पर दमिश्क के अनाथालयों से लाए गए 26 बच्चों को लेकर उतरा है। इससे पहले की रिपोर्टो में कहा गया था कि 26 रूसी बच्चे मंगलवार को दमिश्क से अपने घर वापसी आ रहे है। उन्होंने कहा कि उड़ान के दौरान बच्चों के साथ एक चिकित्सक भी मौजूदा था। अभी तक कुल 157 बच्चों वापस घर लौट चुके है। इनमें पश्चिम एशिया के युद्ध क्षेत्र इराक से 122 और सीरिया से 35 बच्चे वापस लौट चुके है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।