अनाथ मातृ-पितृ सेवा’ के लिए आगे आई साध-संगत

orphan mother-father service sachkahoon

करनाल व रामनगर ब्लॉक के डेरा श्रद्धालुओं ने ‘अपना आशियाना’ में वृद्धजनों को वितरित की 45 खाद्य सामग्री की किटें

सच कहूँ/विजय शर्मा, करनाल। डेरा सच्चा सौदा के रूहानी स्थापना दिवस पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा मानवता भलाई की कड़ी में शुरू की गई ‘अनाथ मातृ-पितृ सेवा’ (Orphan Mother-Father Service) मुहिम का अनुसरण करते हुए मंगलवार को जिला करनाल व रामनगर ब्लॉक की साध-संगत ने ‘अपना आशियाना’ में वृद्धजनों को 45 खाद्य सामग्री व फू्रट की किटें भेट की। साध-संगत का प्रेम व स्रेह पाकर बुजुर्गों के हाथ भगवान के आगे दुआओं के लिए उठ रहे थे।

बुजुर्गों का कहना था कि ‘‘ इस कलयुग में जीवन के अंतिम सफर पर जहां उनके अपनों ने हाथ जोड़ दिया ऐसे में डेरा सच्चा सौदा के ये अनुयायी उनकी सुध लेने पहुंचे है ये देखकर हमारी आंखों से खुशी के आंसू छलक रहे हैं। इस सेवा कार्य में दीपांशु इन्सां, प्रकाश इन्सां, रमेश इन्सां, अशोक इन्सां, सुदर्शन इन्सां, बहन रानी इन्सां सहित अन्य ब्लॉक के सेवादार मौजूद रहे। बता दें कि मानवता भलाई के 139 कार्य के तहत अपना आशियाना में करनाल ब्लॉक की साध-संगत ने 25 व रामनगर की साध-संगत द्वारा 20 किटों का वितरण किया गया है।

डेरा श्रद्धालु करते रहेंगे बुजुर्गों की देखभाल: गोपाल इन्सां

करनाल ब्लॉक के भंगीदास गोपाल इन्सां ने जानकारी देते हुए कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमेशा समाज व देश को नई दिशा देने का काम किया है। इसी कड़ी में पूज्य गुरु जी द्वारा गत दिनों बुजुर्गों की सार-संभाल को लेकर ‘अनाथ मातृ-पितृ सेवा’ (Orphan Mother-Father Service) मुहिम की शुरूआत की।

इसी मुहिम के तहत ब्लॉक करनाल व रामनगर के डेरा श्रद्धालुओं द्वारा ‘अपना आशियाना’ में 45 खाद्य सामग्री व फू्रट किटें वितरित की गई। इसी दौरान साध-संगत ने आगे भी इसी मुहिम के तहत बुजुर्गों की देखभाल करने का संकल्प लिया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।