साध -संगत ने जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन

Ration Distributed

सच कहूँ/मनोज
मलोट। ब्लॉक मलोट की साध-संगत हमेशा ही मानवता भलाई के कार्यों में अपना सहयोग कर रही है और इसी कड़ी के अंतर्गत ब्लॉक मलोट के गांव जंडवाला की साध-संगत ने पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार माह की खुशी दो जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटकर मनाई। इस मौके साध-संगत ने बताया कि पूज्य गुरू जी ने जहां करोड़ों की संख्या में साध-संगत को नाम की अनमोल दात बख़्स कर उनकी जिंदगी सुधारी है, वहीं पूज्य गुरू जी ने लोगों का नशा छुड़वाया और मानवता भलाई कामों की तरफ चलाया।

उन्होंने बताया कि इससे पहले भी एक जरूरतमंद परिवार को गांव की साध-संगत की तरफ से राशन बांटा गया था और अन्य भी मानवता भलाई के कार्य इसी महीने में बढ़चढ़ कर किए जाएंगे। इस मौके गुरप्रीत सिंह इन्सां, कुलविन्दर सिंह इन्सां, मंगलदास इन्सां, हरपाल सिंह इन्सां, शिवराज सिंह इन्सां, राजा सिंह इन्सां, कुलदीप सिंह इन्सां, रवीन्द्र सिंह इन्सां, दिलशान इन्सां, कुलविन्दर कुमार इन्सां, गगनदीप इन्सां, बलजीत कौर इन्सां, बलजिन्दर कौर इन्सां और मनीता रानी इन्सां मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।