बिजनौर की साध-संगत ने 117 बच्चों को बांटा खाने-पीने का सामान

Sadh-Sangat of Bijnor sachkahoon

बिजनौर (सच कहूँ न्यूज)। ब्लॉक चांदपुर की साध-संगत(Sadh-Sangat of Bijnor) ने ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया। नामचर्चा के दौरान साध-संगत ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए, मानवता भलाई के 138 वें कार्य ‘अनाथ व लाचार बच्चों की मदद करना’ के तहत 117 बच्चों को खाने-पीने का सामान वितरित किया।

Sadh-Sangat of Bijnor sachkahoon

बढ़ता जा रहा मानवता भलाई कार्यों का कारवां

आपकों बता दे की पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा शाही चिट्ठी के माध्यम से पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार माह के मौके पर 3 नए मानवता भलाई के कार्य चलाए। जिनमें 136 वां कार्य कोरोना वैक्सीन लगवाना व लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करना है। 137 वां कार्य मास्क लगाना व औरों को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित करना, नि:शुल्क मास्क वितरित करना। 138 वां कार्य गरीब व अनाथ छोटे बच्चों, जो बिमार हों उनका ईलाज करवाएगे व खाने का सामान देंगे। इन मानवता भलाई कार्यों में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत(Sadh-Sangat of Bijnor) बढ़-चढ़कर भाग ले रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।