मेरठ की साध-संगत ने जरूरतमंदों को फ्री में मास्क वितरित किए

Sadh-Sangat of Meerut sachkahoon

मेरठ (रकम सिंह इन्सां)। डेरा सच्चा सौदा आश्रम के द्वारा पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा अनुसार 137 मानवता भलाई के कार्य चलाए जा रहे हैं, सुनारिया जेल से ही मानवता भलाई के कार्यों में पूजनीय गुरु जी ने अपने सातवें पावन पत्र में दो कार्य और जोड़ दिए हैं जिसमें पहला कार्य उन्होंने खुद को कोरोना की कोविड शील्ड वैक्सीन लगवा कर साध संगत को वैक्सीन लगवाने एवं लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करने के लिए प्रेरित किया एवं दूसरा सभी साध संगत मास्क पहनेंगे एवं जरूरतमंदों को फ्री में मास्क वितरित करेंगे।

सतगुरु जी की चिट्ठी का संदेश प्राप्त होते ही सभी प्रदेशों की साध संगत अपने-अपने क्षेत्रों में जरूरतमंदों को फ्री में मास्क वितरित कर रहे हैं एवं नाम चर्चाओं में कैंप लगाकर सभी के वैक्सीन लगवा रहे हैं। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज फाजलपुर मेरठ कैंट ब्लॉक की शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पावन अवतार महा की खुशी में स्पेशल नाम चर्चा रोहटा रोड पर स्थित लखवाया नाम चर्चा घर में आयोजित हुई, जिसमें उपस्थित साथ संगत को वैक्सीन लगवाने एवं लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।

नाम चर्चा के पश्चात शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर विंग के सदस्यों द्वारा रोहटा रोड पर गांव शोभापुर की पैठ मैं एक हजार जरूरतमंदों को निशुल्क मास्क वितरित किए गए, इसके पश्चात बागपत रोड पर मलयाना चौकी पर आते जाते राहगीरों को जिन्होंने मास्क नहीं लगा रखे थे उन्हें मास्क वितरित कर सदैव मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया एवं आसपास की अविकसित कॉलोनियों में 1200 मास्क जरूरतमंदों को नि:शुल्क प्रदान किए गए। इन सेवा कार्यों में ब्लॉक के जिम्मेदार भाई डी पी सिंह इन्सां, मास्टर देशराज इन्सां, राजेंद्र इन्सां ,वेद प्रकाश इन्सां, धर्मपाल इन्सां, हरि इन्सां ,पवन इन्सां ,विपिन इन्सां, हरि प्रकाश इंसान, एवं बहन सुरेश इन्सां ऊषा इन्सां, सुमन इन्सां, एवं मामकोर इन्सां ने सहयोग प्रदान किया

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।