मांगों को लेकर सफाई सेवक यूनियन ने नगर निगम के मेयर को सौंपा ज्ञापन

Abohar News
अबोहर। नगर निगम के मेयर विमल ठठई को ज्ञापन सौंपते हुए कर्मचारी।

अधिकारियों द्वारा धोखे से साइन करवाई गई कापियां वापस लौटाने की मांग की

  • कर्मचारियों में पाया जा रहा भारी रोष | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। सफाई सेवक यूनियन (Safai Sewak Union) की ओर से मंगलवार को एक बार फिर नगर निगम के मेयर विमल ठठई को ज्ञापन सौंपकर अधिकारियों द्वारा धोखे से साइन करवाई गई कापियां वापस लौटाने की मांग की गई। इस अवसर पर यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि गत 29 सितंबर को पत्र लिखकर यही मांग की गई थी कि कापियां उन्हें वापस लौटाई जाए, लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया। ऐसे में 30 सितंबर को निगम गेट के समक्ष धरना दिया गया। धरने के दौरान नगर निगम के मेयर विमल ठठई ने मौके पर विश्वास दिलाया था कि उक्त अधिकारियों से कापियां वापस दिलाकर उन्हेंं सौंपी जाएगी, लेकिन कापियां वापस नहीं मिली। Abohar News

हालांकि इस संबंधी 4 अक्तूबर को फिर से पत्र लिखकर कापियां वापस दिलाने की मांग की गई, लेकिन बडे अफसोस से कहना पड़ रहा है कि न तो कापियां वापस दी गई और न ही अधिकारियों की ओर से उन्हें बुलाकर कोई बातचीत की गई। ऐसे मेंं सभी कर्मचारियों में भारी रोष पाया जा रहा है। इसलिए मंगलवार को एक बार फिर इस संबंधी निगम मेयर को ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि आगामी समय में त्योहरों का सीजन आ रहा है और वह नहीं चाहते कि शहर का माहौल बिगड़े। उन्हें धरना व हड़Þताल के लिए मजबूर न किया जाए। Abohar News

यह भी पढ़ें:– हरियाणा के बुजुर्गों को मिलेगा दिवाली का तोहफा!