सागर धनखड़ हत्या मामला : पहलवान सुशील कुमार साथी सहित गिरफ्तार

Sushil Kumar Arrested

नई दिल्ली। हरियाणा के उभरते हुए पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में आरोपी ओलंपिक मेडल विजेता पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर शिवकुमार और इंस्पेक्टर कर्मबीर के नेतृत्व वाली स्पेशल सेल ने रविवार को जालंधर के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया। एसीपी अत्तर सिंह इस टीम का सुपरविजन कर रहे थे। बताया जा रहा है पुलिस ने सुशील के साथ उसके एक सहयोगी को भी काबू किया है। गौरतलब है कि सागर धनखड़ हत्या मामले में आरोपी पहलवान सुशील कुमार को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस ने पंजाब के मोहाली, भटिंडा सहित कई राज्यों में ताबड़तोड़ छापे मार थे। लेकिन सुशील पुलिस के हाथ नहीं लगा था।

सूत्रों से पता चला है कि पहलवान सुशील कुमार अलग-अलग नंबरों के माध्यम से लगातार अपने करीबियों से संपर्क बनाए हुए था। सुशील कुमार पर दिल्ली पुलिस ने 1 लाख का इनाम घोषित कर दिया था, जबकि उसके साथ अजय पर 50 हजार का इनाम रखा था। गौरतलब है कि ओलंपियन सुशील कुमार पर दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हरियाणा के 23 वर्षीय पहलवान सागर धनखड़ की हत्या का आरोप है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि लॉकडाउन के बावजूद पहलवान सुशील कुमार, काला जखेड़ी गैंग और लारेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों को साथ लेकर स्टेडियम में दाखिल हुआ। इन्होंने पहलवानों के दूसरे गुट के साथ मारपीट की थी, जिसमें पहलवान सागर धनखड़ की जान चली गई थी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।