24 घंटे में 3,55,102 ने दी कोरोना को मात, 2.40 लाख नए मामले, 3,741 की मौतें

Coronavirus

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में निरंतर गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि संक्रमण की चपेट में आने से मरने वालों का संख्या चिंताजनक पहलू बना हुआ है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2 लाख 40 हजार 842 नए केस सामने आए हैं। इस अवधि में 3,741 संक्रमित मरीज जानलेवा वायरस से अपनी जिदंगी की जंग हार गए। अगर बात देश में संक्रमण के कुल मामलों की करें तो यहां आंकड़ा 2 करोड़ 65 लाख 30 हजार 132 पहुंच चुका है। वहीं कुल मौतों की संख्या 2 लाख 99 हजार 266 हो चुकी है।

हालांकि राहत की बात ये रही कि पिछले 24 घंटों के दौरान 3 लाख 55 हजार 102 लोगों ने संक्रमण को मात दी है। इस तरह कोरोना से जिदंगी की जंग जीतने वालों का आंकड़ा 2 करोड़ 34 लाख 25 हजार 467 हो गया है। वहीं देश में सक्रिय मामले इस वक्त 28 लाख 05 हजार 399 पर आ गए हैं। 24 घंटों की अवधि में देशभर में 21 लाख 23 हजार 782 लोगों की कोरोना जांच हुई। वहीं 16 लाख 04 हजार 542 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन की खुराकें दी गई हैं। इसके साथ ही यह आंकड़ा कुल मिलाकर 19 करोड़ 50 लाख 04 हजार 184 हो चुका है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।