सहारनपुर : भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार की 4 महिलाओं समेत 6 की मौत

सहारनपुर (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बीती देर रात थाना बेहट क्षेत्र में दिल्ली-यमनोत्री हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसे में कार और ट्रक की आमने सामने की टक्कर में कार सवार एक परिवार की चार महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को बताया कि इस हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल है। उसे हायर सेंटर रैफर किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर इस दुर्घटना में जनहानि पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों से हार्दिक संवेदना व्यक्त की। पुलिस के मुताबिक यह सड़क हादसा रात्रि करीब 10 बजे हुआ। जिसमें कार सवार चार महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई। कार में कुल सात लोग सवार थे।

हादसे के बाद मौके पर दो महिलाओं और दो पुरूषों की मौत गई, जबकि गंभीर रूप से घायल तीन महिलाओं में से दो महिलाओं, 38 वर्षीय रिहाना पत्नी सलीम और 35 वर्षीय सुल्ताना पत्नी फुरकान की मौत जिला अस्पताल मे देर रात इलाज के दौरान हुई। इसके अलावा 24 वर्षीय गर्भवती महिला आसमां और उसके पति 25 वर्षीय आदिल, 36 वर्षीय मसकुर और 32 वर्षीय उसकी पत्नी रूखसार ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था। बाकी तीन घायलों को बेहट सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया गया था। जहां दो महिलाओं की देर रात मौत हो गई।

कैसे हुई घटना

पुलिस के मुताबिक मिजार्पुर निवासी इस परिवार के लोग जो आपस में मामा-भांजे थे, सहारनपुर में गर्भवती महिला आसमां का अल्ट्रा साउंड कराकर लौट रहे थे। गांव गंदेवड़ के पास सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलने पर बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान कुरैशी, भाजपा के पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, बेहट के सपा विधायक उमर अली, पूर्व विधायक इमरान मसूद आदि ने अस्पताल पहुंचे और बाद में पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर परिजनों से संवेदना व्यक्त की। कोतवाली प्रभारी बेहट बृजेश पांडे ने बताया कि ड्राइवर ट्रक को मौके पर ही छोड़कर भाग गाया है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। सभी छह शवों को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।