संदीप सिंह धोला का पर्यावरण बचाने को संकल्प

Sirsa News
समाजसेवी संदीप सिंह धोला पौधारोपण करते हुए

ग्राम पंचायत कमाना को किए 100 से ज्यादा छायादार पौधे भेंट

रतिया, (तरसेम सैनी/ शामबीर)। पंजाब के प्रमुख समाजसेवी संदीप सिंह धोला (Sandeep Singh Dhola) ने आज ग्राम पंचायत कमाना को 100 से भी ज्यादा छायादार पौधे भेंट किए। संदीप सिंह ने बताया कि वह बचपन से ही पर्यावरण के लिए काम करते आ रहे हैं और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने को लेकर वह बचपन से ही छायादार व फलदार पौधे लगाते आ रहे हैं और जो भी पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपना अहम योगदान निभाता है उनको वे इसी तरह छायादार पौधे भेंट करते आ रहे हैं जिसके चलते आज उन्होंने ग्राम पंचायत कमाना को 100 से भी ज्यादा छायादार पौधे भेंट किए हैं ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– Ration Card List June 2023: नए राशन कार्ड की नई लिस्ट जारी, अभी चेक करें अपना नाम

समाजसेवी संदीप सिंह धोला (Sandeep Singh Dhola) की तरफ से आज ग्राम पंचायत कमाना व गांव के नौजवान सदस्यों को पर्यावरण को स्वच्छ व पर्यावरण को बचाने को लेकर शपथ भी दिलवाई। वही ग्राम पंचायत कमाना के सरपंच व पंचायत द्वारा पंजाब से आए समाजसेवी संदीप सिंह धोला का स्वागत किया। और वही गांव की ग्राम पंचायत ने समाजसेवी संदीप सिंह को विश्वास दिलाया कि वह और भी बढ़-चढ़कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधारोपण करेंगे और इनका रखरखाव भी करेंगे। इस मौके पर डेरा बाबा मस्तराम के मुखी संत बाबा निर्मल सिंह सरपंच परशोतम सिंह, जगतार सिंह, सुखी, बाबू, बलकार, आशु, गुरप्रीत, प्रितपाल सिंह, गुरदीप सिंह मेंबर, गुरप्रीत, बंटी, गांव के नौजवान सदस्य व गांव की पंचायत मौजूद रही। Sirsa News