एनआईटी जलंधर में सरसा की बेटी विपुला सेठी ने बनाया कीर्तिमान

gold,

 एमएससी केमिस्ट्री में 94.2 प्रतिशत अंक लेकर किया टॉप (gold)

  •  पीएचडी में कैंसर रोग की रोकथाम पर रिसर्च कर कैंसर रोधी दवा का निर्माण करना है लक्ष्य
  • पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं को दिया सफलता का श्रेय

सच कहूँ/सुनील वर्मा सरसा। शहर के अग्रसेन कॉलोनी निवासी (gold) विपुला सेठी ने डॉ.बीआर अंबेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) जालंधर से एमएससी केमिस्ट्री में 94.2 प्रतिशत अंक लेकर संस्थान में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें संस्थान में श्रीश्री रविशंकर द्वारा गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। विपुला ने इस उपलब्धि का पूरा श्रेय डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं व शिक्षाओं को दिया। विपुला का अगला सपना क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे कैंसर जैसे असाध्य रोग की रोकथाम के लिए कैंसर रोधी दवा बनाना है।

शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल में सामाजिक विज्ञान की अध्यापिका हैं

गत दिवस विपुला सेठी शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल में पहुंची प्रधानाचार्या डॉ. शीला पूनियां व अन्य स्टॉफ सदस्यों द्वारा उनकी शानदार सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। अग्रसेन कॉलोनी निवासी विपुला सेठी की माता जहां शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल में सामाजिक विज्ञान की अध्यापिका हैं। जबकि उनके पिता एक बिजनेसमैन है। उनका बड़ा भाई अभिषेक सेठी क्रोमटन में मैनेजर के पद पर कार्यारत है।

पॉलीमर केमिस्ट्री प्रोजेक्ट पर भी काम कर चुकी है

विपुला ने छठी कक्षा से 12 वीं तक की पढ़ाई शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल में पूरी की है इसके बाद बीएससी केमिस्ट्री उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से की तथा एमएससी केमिस्ट्री एनआईटी जालंधर से कर रही है। वह पॉलीमर केमिस्ट्री प्रोजेक्ट पर भी काम कर चुकी है। इनका ख्वाब पीएचडी में कैंसर रोग की रोकथाम पर रिसर्च कर कैंसर रोधी दवा का निर्माण करना है। इसके अलावा विपुला सेठी के इंटरनेशनल जनौल पर दो रिसर्च पेपर प्रकाशित हो चुके हैं। जबकि 2 इन प्रोसेस है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।