दंपत्ति, बच्ची को पेड़ से बांधने की घटना : अनुसूचित जाति आयोग ने पंजाब सरकार को नोटिस भेजा

NCSC_official

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने पंजाब सरकार को नोटिस भेजकर जलालाबाद में एक दलित दंपत्ति और उनकी नाबालिग बेटी को पेड़ से बांधकर प्रताड़ित करने की घटना पर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। आयोग की ओर से आज यहां जारी बयान के अनुसार उन्हें 27 अगस्त को घटना की शिकायत मिली थी जिसके अनुसार घंगा खुर्द गांव में दंपत्ति और उनकी बेटी को पेड़ से बांधकर बुरी तरह मारा पीटा गया था और प्रताड़ित किया गया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।

आयोग ने अधिकारियों से तुरंत हस्तक्षेप करने व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने को कहा है और पंजाब सरकार के मुख्य सचिव, पुलिस प्रमुख, फिरोजपुर के विभागीय आयुक्त , फिरोजपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक व जिला उपायुक्त को इस संबंध में लिखा है व घटना की जांच व कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।