गुजरात : 200 फीट गहरी खाई में गिरी स्कूली बच्चों की बस , 10 की मौत

Gujrat School Bus Of 200 Feet Deep Ditch 10 Dead

पिकनिक मनाकर लोट रहे थे बच्चे

सूरत। गुजरात के सूरत में शनिवार शाम पिकनिक से लौट रहे ( School Bus Of 200 Feet Deep Ditch 10 Dead) स्कूली बच्चों की बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 10 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा घायल हैं। बस में  67 बच्चे सवार थे। अमरोली स्थित ट्यूशन सेंटर गुरु कृपा में पढ़ने वाले बच्चे शनिवार को पिकनिक पर गए थे। यह बच्चे अमरोली और छापराभाठा क्षेत्र से थे। शबरीधाम, पंपा सरोवर, महाल कैंप साइट देखने के बाद बस इन्हें वापस लेकर जा रही थी।

बस में पहली से आठवीं कक्षा तक के 67 बच्चे सवार थे, 20 से ज्यादा बच्चे घायल

शाम करीब 6 बजे डांग के महाल-बरडीपाडा मोड़ पर ड्राइवर बस से नियंत्रण खो बैठा ( School Bus Of 200 Feet Deep Ditch 10 Dead) और यह 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटनास्थल पर मोबाइल नेटवर्क नहीं होने से काफी देर तक पुलिस तक हादसे की सूचना भी नहीं पहुंच पाई। सूचना मिलते ही आहवा और तापी जिले से 8 एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं। ग्रामीणों ने बचाव कार्य में हाथ बंटाया। गंभीर रूप से घायल बच्चे सूरत रैफर किए गए हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।