पाठशाला मुहिम : सरपंच ने उठाया बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा

Dhamtan Sahib
सरपंच ने उठाया बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा

कान्हाखेड़ा के सरपंच बने दूसरों के लिए प्रेरणा, बच्चों को पढ़ाने का उठाया बीड़ा

धमतान साहिब (सच कहूँ / कुलदीप नैन)। गाँव कान्हखेड़ा के सरपंच मनोज शर्मा ने सराहनीय कदम उठाते हुए जून की छुट्टियों में बच्चो की पाठशाला मुहिम शुरू की है। सरपंच मनोज शर्मा ने बताया कि सभी विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां चल रही है, ऐसे में हमने सोचा कि बच्चो का पढ़ाई के प्रति रुटीन भी बना रहे और रोजाना मौज मस्ती करते हुए बच्चे नई नई चीजें भी सीख जाए। अभी तक बच्चो की पाठशाला मुहिम में गाँव के 80 से भी अधिक बच्चे जुड़ चुके है।

सरपंच मनोज शर्मा खुद एक अच्छे शिक्षित युवा व काबिल अध्यापक होने के चलते इस कार्य को प्रमुखता से शुरू किया। इनके अलावा इस मुहिम को सफल बनाने के लिए इस कार्य मे अध्यापक दिनेश व आदित्य भी सहयोग कर रहे है। उन्होंने बताया कि हमारा बच्चो की पाठशाला शुरू करने का मुख्य लक्ष्य यही है कि बच्चो का पढ़ाई के साथ साथ खेल खेल में हर प्रकार की शिक्षा दी जा सके। उन्हें नई नई चीजें सीखने को मिले जो आगे आने वाली जिंदगी में उनके लिए बहुमुल्य साबित हो। (Dhamtan Sahib)

सरपंच व ग्राम पंचायत द्वारा चलाये गए कार्य की हो रही सराहना

यहां बच्चे रोजाना खेल कर भी जाते है और होमवर्क भी करके ले जाते है, अगर बच्चो को कुछ समझ मे नही आता तो उसका हल भी साथ की साथ बताया जाता है। ग्रामीण कमलजीत नैन, कृष्ण नैन रमेश कुमार, विजय राठी ,अशोक पंच, कर्मसिंह, सत्यवान राठी, रामभगत नैन ने सरपंच व ग्राम पंचायत द्वारा चलाये गए इस कार्य की सराहना की।

सरपंच मनोज शर्मा ने बताया ग्राम पंचायत कार्यालय में ग्रामीणों की सुविधा के लिए कम्प्यूटर वाई फाई की सुविधा है। ग्रामीणों के ऑफलाइन व ऑनलाइन जो भी काम होते है वे ग्राम पंचायत कार्यालय में ही हो जाते है। इसके साथ ही पंचायत कार्यालय को एक मॉडर्न आफिस की तरह बहुत ही सुंदर ढंग से बनाया गया है। ग्राम पंचायत कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे, सोफे, इन्वर्टर, सोलर पैनल, पीने के लिए आरओ का पानी आदि सब सुविधाएं उपलब्ध है।

सरपंच है नेट क्वालिफाइड

सरपंच मनोज शर्मा एक शिक्षित सरपंच है। उन्होंने पढ़ाई में भी बहुत ऊंचे आयाम छुए है। बात करे अगर योग्यता की तो सरपंच मनोज शर्मा ने कम्प्यूटर साइंस में एमएससी, गणित में मास्टर डिग्री, बीएड, जेबीटी, गाइडेंस और कॉन्सलिंग में डिप्लोमा, योगा में डिप्लोमा, यूजीसी नेट पास, एच्टेट पास सहित अनेक उपलब्धियां प्राप्त की है।

ग्राम पंचायत के विकास कार्य

  • ग्राम पंचायत कान्हा खेड़ा के द्वारा जनवरी से मई तक (पांच महीनों ) में किए गए कार्यों का विवरण इस प्रकार है।
  • ग्राम पंचायत ने पंचायत बनते ही गांव में पहली बार पूरे गांव की गलियों की साफ सफाई करवाई।
  • गांव में पिछले लगभग 5 साल से भी अधिक समय से बंद पड़े RO को शुरू किया।

गांव में बनी हुई सामान्य चोपाल व चमार चौपाल जो काफी लंबे समय से खराब हो चुकी थी ,उसकी चारदीवारी, फर्श टाइल, खिड़की और दरवाजे, रंग रोगन, आदि के लिए ESTIMETE बन चुका हैं जल्द ही काम शुरू होगा। ग्राम पंचायत कान्हा खेड़ा ने जींद जिले की सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी पंचायत का गौरव प्राप्त किया। ग्राम पंचायत कान्हा खेड़ा पहली पंचायत बनी जिसमे 200 महिलाओं की लाडो पंचायत बनी, जो आने वाले समय में महिलाओं के हक के लिए और गांव के विकास में अपना अहम योगदान देगी। (Dhamtan Sahib)