नेशनल हाइवे के निकट प्रोपर्टी डीलर से स्कूटी व मोबाइल छीना, हड़कंप

Sadulpur News
Sadulpur News: सादुलपुर के वार्ड 25 धीरू खां की ढाणी में षडय़त्रपूर्वक बरछी, कुल्हाड़ी से प्राण घातक हमला करने का आरोप, मामला दर्ज

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: नेशनल हाइवे के निकट अपनी कॉलोनी के कार्यालय पर बैठे प्रोपर्टी डीलर से तीन अज्ञात बदमाशों ने स्कूटी व मोबाइल छीन लिया। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। Kairana News

कोतवाली क्षेत्र के गांव जगनपुर निवासी तरसपाल उर्फ अंकित शर्मा प्रोपर्टी डीलिंग का कार्य करता है। वह कस्बे के पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग 709एड़ी पर गांव पंजीठ के निकट स्थित भूमि पर प्लाटिंग कर रहा है। सोमवार प्रातः करीब दस बजे वह अपने कार्यालय पर बैठा हुआ था। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर तीन युवक वहां पहुंचे तथा उससे बातचीत करने लगे। आरोप है कि इसी बीच युवकों ने उससे मोबाइल व स्कूटी की चाबी छीन ली। छीना झपटी में तरसपाल के कपड़े फट गए। इसके बाद, तीनों युवक छीनी गई स्कूटी व मोबाइल लेकर वहां से फरार हो गए। पीड़ित प्रोपर्टी डीलर ने मामले की सूचना डायल-112 व पंजीठ पुलिस चौकी पर दी। Kairana News

दिनदहाड़े प्रोपर्टी डीलर से हुई लूट की सूचना पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत पुलिस टीम के साथ में मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस टीम लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि प्रोपर्टी डीलर के साथ में स्कूटी व मोबाइल लूट की घटना की सूचना पर वह मौके पर गए थे। प्रथम दृष्टया घटना सही प्रतीत हो रही है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। Kairana News

यह भी पढ़ें:– नगर पंचायत की निर्धारित बैठक स्थगित किये जाने पर सभासदों भारी में रोष