श्रीगुरूसरमोड़िया में नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर में 115 मरीजों की जांच

श्रीगुरूसरमोडिया (सच कहूँ न्यूज)। परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पावन अवतार माह के उपलक्ष्य में डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे 138 मानवता भलाई कार्यों के तहत शाह सतनाम जी सार्वजनिक अस्पताल श्रीगुरूसरमोड़िया में नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। जिसमें 85 मरीजों की आंखों से सम्बन्धित व 30 मरीजों की कानों से सम्बन्धित नि:शुल्क जांच करते हुए कुल 115 मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा उचित परामर्श दिया गया। वहीं इस शिविर के दौरान 10 मरीजों का चयन आंखों में सफेदमोतिया के आप्रेशन हेतु किया गया जिनके आप्रेशन अस्पताल में नि:शुल्क किए जाएंगे। इधर कानों से कम सुनाई देने वाले 8 आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को कानों की मशीनें नि:शुल्क वितरित की गई। इस जांच शिविर में नेत्ररोग विशेषज्ञ डाँ.गीतिका गुलाटी व उनकी टीम ने नि:शुल्क सेवाएं दी। वहीं अस्पताल प्रबंधन द्वारा गत 15जनवरी से 31जनवरी तक सभी रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क परामर्श सेवाओं के तहत शनिवार तक 1525 मरीजों को नि:शुल्क परामर्श दिया जा चुका है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।