एसडीएम ने मुख्य मार्ग से हटवाया अतिक्रमण, जब्त किए होर्डिंग्स

Kairana
Kairana एसडीएम ने मुख्य मार्ग से हटवाया अतिक्रमण, जब्त किए होर्डिंग्स

Kairana। कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के मद्देनजर एसडीएम ने नगर के मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान अतिक्रमण हटवाने के साथ ही होर्डिंग्स बोर्ड जब्त किए गए। एसडीएम ने पुन: अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

सोमवार को एसडीएम निकिता शर्मा ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान नगर के मुख्य मार्ग पर भारतीय स्टेट बैंक के निकट से लेकर तितरवाड़ा चुंगी तक सड़क किनारे एवं फुटपाथ पर सामान रखकर किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया। फुटपाथ पर लगी रेहड़ी-ठेलियों को भी सीमित क्षेत्र में ही लगवाया गया।

इसके अलावा आसपास, कांधला तिराहा तथा तितरवाड़ा चुंगी से भी होर्डिंग्स पालिका की टीम ने जब्त कर लिए। एसडीएम ने कहा कि नगरपालिका के नाले के ऊपर अथवा उससे बाहर एरिये में मार्ग किनारे पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि पुन: अतिक्रमण पाया गया, तो जुर्माना करने के साथ ही सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

शौचालय खुलवाएं पालिका

एसडीएम पालिका मार्केट में भी पहुंची। जहां उन्हें शौचालय बंद होने की शिकायतें मिल रही थीं। एसडीएम ने मुआयना करते हुए पालिका को शीघ्र ही शौचालय खुलवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा पालिका मार्किट के पास पड़ी गंदगी को भी उठवाने तथा गोल्ड प्लाजा के निकट खुले नाले को ढकने के निर्देश दिए।

कांवड़ मार्ग पर विद्युत पोल की बैरिकेडिंग के निर्देश

एसडीएम निकिता शर्मा ने गांव मन्नामाजरा के निकट से यमुना ब्रिज पर कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने नगरपालिका को निर्देशित करते हुए कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। कांवड़ मार्ग किनारों पर खड़ी झाड़ियों और भांग के पौधों को हटवाया जाए। उन्होंने नगरपालिका को कांवड़ मार्ग पर प्रकाश, पेयजल, साफ-सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ कराने तथा लोहे के पोल की बैरिकेडिंग कराने के भी निर्देश दिए। इस दौरान ईओ इंद्रपाल सिंह व सफाई लिपिक रविंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।