कैराना की सड़कों पर ‘मौत’ का फर्राटा भर रहे डग्गामार वाहन

Kairana News
Kairana News कैराना की सड़कों पर 'मौत' का फर्राटा भर रहे डग्गामार वाहन

कैराना। Kairana News: नगर में डग्गामार वाहन सड़कों पर बेरोकटोक फर्राटा भर रहे हैं। ये अनफिट और खटारा वाहन हादसों को दावत देते नजर आ रहे हैं ।कैराना-पानीपत रूट पर करीब 48 से अधिक डग्गामार वाहन दौड़ते हैं। पालिका मार्केट के पास और  कांधला तिराहे से इनके अवैध स्टैंड धड़ल्ले से चल रहे हैं। डग्गामार वाहनों में चालक भूसे की तरह सवारियां भरते हैं, जिसके बाद उन्हें तेज गति से चलाया जाता है। Kairana News

इन वाहनों के कारण हादसे की आशंका भी बनी रहती है। पूर्व में भी कई बार हादसे होते रहे हैं, जिनमें लोग अकाल मौत के गाल में समा चुके हैं। पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध स्टैंड और डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद भी परिवहन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

सरकार को चूना लगे रहे डग्गामार | Kairana News

नगर में रोडवेज बस स्टैंड स्थित है। बस स्टैंड के सामने से ही कांधला तिराहे से धड़ल्ले के साथ ओवरलोड वाहनों का जमघट लगता है और उनका बेरोकटोक संचालन किया जाता है। ये वाहन सड़क किनारे और सड़कों पर बेतरतीब खड़े होते हैं। ऐसे में जाम की समस्या तो बनती ही है, साथ ही डग्गामार वाहनों के कारण सरकार को प्रतिमाह भारी राजस्व का चूना भी लग रहा है।

खानापूर्ति में सिमट जाती है कार्रवाई | Kairana News

एआरटीओ रोहित राजपूत डग्गामार वाहनों के खिलाफ कभी-कभी अभियान चलाते हैं, जिसमें कार्रवाई चालान या फिर इक्का-दुक्का वाहनों को सीज करने तक सीमित नजर आती है। कार्रवाई भी ऐसी होती है कि कुछ ही देर बाद सड़कों पर फिर से डग्गामार वाहन नजर आते हैं।

अवैध वसूली के लग चुके हैं आरोप

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुई थी, जिसमें एआरटीओ के नाम पर ओवरलोड वाहनों से दलाल द्वारा वसूली किए जाने की बात सुनाई पड़ रही थी। इसकी शिकायत भी सीएम से की गई और यह मामला एआरटीओ के संज्ञान में भी आया। इसके बावजूद वसूली जैसे गंभीर आरोपों को लेकर भी एआरटीओ कोई कार्रवाई नहीं करा पाए हैं।