जेल में चलाया सर्च ऑपरेशन

Muktsar News
Muktsar News: जेल में चलाया सर्च ऑपरेशन

तीन घंटे में 100 पुलिस कर्मचारियों ने चप्पे-चप्पे पर की चेकिंग | Muktsar News

श्रीमुक्तसर साहिब (सच कहूँ न्यूज)। Muktsar News: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस की ओर से एसएसपी भागीरथ सिंह मीना के आदेशों पर जिला जेल में सुबह तड़के सर्च अभियान चलाया गया। इस अभियान में एसपी (एच) कंवलप्रीत सिंह, डीएसपी सतनाम सिंह, डीएसपी (डी) जसपाल सिंह, डीएसपी अमनदीप सिंह सहित 100 कर्मचारियों ने जेल सुपरिटेंडेंट वरुण कुमार के साथ मिल जेल में अन्य स्थानों पर चेकिंग की। यह सर्च लगभग तीन घंटे तक चली। एसपी कंवलप्रीत सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा को मुख्य रखते हुए जिला जेल में चेकिंग की गई है।

जेल में सभी बैरकों, जेल के अंदर आने व बाहर जाने वाले रास्तों, कैदियों व हवालातियों की अच्छी तरह से सर्च की गई है। इसके साथ ही जेल के अंदर व बाहर की दीवारों के साथ लगते स्थानों पर भी सर्च किया गया है। उन्होंने कहा कि सर्च अभियान का मुख्य उद्देश्य नशे व जेल में गैंगस्टरों के नेटवर्क को तोड़ना है। उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस पूरी तरह से चौकस है।

हत्या के 3 आरोपी गिरफ्तार | Muktsar News

  • बेटे की शादी को लेकर चल रहे गुस्से के कारण की वारदात, जांच में जुटी पुलिस

श्रीमुक्तसर साहिब। जिले की पुलिस ने हत्या के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान निहाल सिंह, जसवीर कौर और हैप्पी निवासी गोनियाना रोड, मुक्तसर के रुप में हुई है। बेटे की मैरिज करवाने से नाराज आरोपियों ने महिला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें महिला की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। Muktsar News

प्रैस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए एसपी (डी) मनमीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि 17 मार्च को गुरपिंदर सिंह उर्फ लक्की वासी गांव सिखवाला हाल आबाद गोनियाना रोड मुक्तसर ने बयान दिया कि मेरी माता परमजीत कौर उर्फ पूजा पत्नी पप्पू सिंह जो अपने घर के बाहर बैठी थी। जिस पर गब्बर, हैप्पी एवं हीरा वासी गोनियाना रोड मुक्तसर द्वारा मेरी माता के सिर में कापे मारे, जिससे मेरी माता परमजीत कौर घायल हो गई थी। जब अपनी माता को छुड़वाने के लिए आगे हुआ तो मुझे निहाल सिंह द्वारा रोक लिया। निहाल सिंह व उसकी पत्नी जसवीर कौर द्वारा मेरी माता परमजीत कौर उर्फ पूजा को मारने के लिए उकसाते रहे।

जिसके बयानों पर पुलिस द्वारा गब्बर, हैप्पी,, हीरा, विक्की, निहाल सिंह, जसवीर कौर वासी गोनियाना रोड मुक्तसर पर थाना सिटी मुक्तसर में दर्ज करके तफतीश शुरु कर दी गई। तफतीश दौरान पुलिस द्वारा आधुनिक ढंग/ तरीकों का प्रयोग करते हुए आरोपी निहाल सिंह, जसवीर कौर व हैप्पी वासी गोनियाना रोड मुक्तसर को काबू कर लिया गया है। पूछताछ दौरान रंजिश यह बताई कि आरोपी निहाल सिंह की दोहती को मृतक परमजीत कौर उर्फ पूजा के लड़के द्वारा घर में से भगाकर विवाह करवा लिया था। इसी रंजिश के चलते गुस्से में आकर परमजीत कौर पूजा का कत्ल कर दिया था। बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। Muktsar News

यह भी पढ़ें:– अब अपने घर के बाहर करवा सकेंगे दुग्ध उत्पाद की गुणवत्ता की जांच!