किस्त पर कार लेने वाले पीएम लाल बहादुर शास्त्री को बहन हनीप्रीत इन्सां ने दी श्रद्धांजलि

honeypreet_insan

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। बहन हनीप्रीत इन्सां ने रविवार को भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि सादगी तथा निर्णय क्षमता के लिए देशभर में उनकी सराहना की जाती है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘सादा जीवन, उच्च विचार’ एक महान नेता का अवतार, जिन्होंने गठन के वर्षों के दौरान राष्ट्र का मार्गदर्शन किया। महान पूर्व प्रधानमंत्री श्री #LalBahadurShastri को भावभीनी श्रद्धांजलि।

मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री की जयंती पर उन्हें दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (02 अक्टूबर) को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। मोदी ने राष्ट्रपिता गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद लोगों से खादी तथा हस्तशिल्प उत्पाद खरीदने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने देश के दूसरे प्रधानमंत्री शास्त्री की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि उनकी सादगी तथा निर्णय क्षमता के लिए देशभर में उनकी सराहना की जाती है। मोदी राजधानी के राजघाट स्थित बापू की समाधि स्थल भी गए और उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर वहां सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने बापू को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, ‘गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि। इस बार गांधी जयंती बहुत खास है क्योंकि भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। मेरी कामना है कि हम हमेशा बापू के आदर्शों पर खरे उतरें। मैं आप सभी से गांधी जी को श्रद्धांजलि के तौर पर खादी तथा हस्तशिल्प उत्पाद खरीदने का भी आग्रह करता हूं। मोदी पूर्व प्रधानमंत्री श्री शास्त्री को श्रद्धांजलि देने के लिए विजय घाट पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘लाल बहादुर शास्त्री जी की उनकी सादगी तथा निर्णय क्षमता के लिए पूरे भारत में प्रशंसा की जाती है। हमारे इतिहास के बेहद अहम मौके पर उनके मजबूत नेतृत्व और योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

उपराष्ट्रपति ने दी लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि उनका नारा ‘जय जवान जय किसान’ प्रत्येक भारतीय के हृदय में गूंजता है। धनखड़ रविवार सुबह शास्त्री जी की जयंती पर उनके समाधि स्थल विजय घाट गये और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। बाद में उपराष्ट्रपति ने एक ट्वीट में कहा कि श्री लाल बहादुर शास्त्री दूरदृष्टि वाले नेता थे जिन्होंने भारत के इतिहास के सबसे कठिन दौर में देश का नेतृत्व किया। उनका ‘जय जवान जय किसान’ का आह्वान प्रत्येक भारतीय के हृदय में गूंजता रहता है। धनखड़ ने कहा, ” लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें भावभीनी पुष्पांजलि देता हूं।”

किस्त पर ली थी लाल बहादुर शास्त्री ने कार

लाल बहादुर शास्त्री की सादगी के बारे में बहुत बातें की जाती हैं। लाल बहादुर शास्त्री किन उच्च मूल्यों वाले व्यक्ति थे कि जब लाल बहादुर शास्त्री प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने अपनी पहली कार किस्तों पर ली थी। खास बात ये है कि जब लाल बहादुर शास्त्री का निधन हो गया था, उसके बाद तत्कालीन सरकार ने कार के लोन को माफ करने की पेशकश की थी लेकिन लाल बहादुर शास्त्री की पत्नी ने मना कर दिया था और अपनी पेंशन से कार लोन को चुकता किया था।

1965 का भारत और पाक युद्ध

चीन युद्ध के घावल अभी तक भरे नहीं थे कि पाकिस्तान ने 1965 में भारत पर हमला बोल दिया। पाक सेना कश्मीर और गुजरात में काफी अंदर तक आ गई थी। ऐसे वक्त में लाल बहादुर शास्त्री ने गजब की नेतृत्व क्षमता दिखाई और भारतीय सेना को पंजाब की तरफ से मोर्चा खोलने का आदेश दिया। इसका नतीजा हुआ ये कि भारतीय सेना लाहौर तक पहुंच गई और पाकिस्तान की सेना दबाव में आ गई। आखिरकार संयुक्त राष्टÑ के दखल के बाद भारत-पाक के बीच ताशकंद समझौता हुआ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।