वायु की गुणवत्ता बिगाड़ने का मुख्य कारण मानवीय लालच – संजय राणा

Baraut News
वायु की गुणवत्ता बिगाड़ने का मुख्य कारण मानवीय लालच - संजय राणा

एस्रो ने किया स्कूली संस्थानों में जलवायु परिवर्तन पर विचार गोष्ठी का आयोजन

बड़ौत (सच कहूँ/सन्दीप दहिया)। एनवायरनमेंट एंड सोशल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (एस्रो) के तत्वाधान में ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल, दाहा और नेताजी सुभाष चंद्र बोस मैमोरियल: इंटर कॉलेज, तमेला गढ़ी के प्रांगण में जलवायु परिवर्तन विषय पर विचार विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यालय के विद्यार्थियों और अध्यापकों ने प्रतिभाग किया। Baraut News

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय राणा और रूकमपाल यादव ने किया। मुख्य वक्ता के तौर पर एस्रो के निदेशक संजय राणा ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के लिए वायु प्रदूषण एक बड़ा कारण है। हर वर्ष ऋतु परिवर्तन के समय वायु प्रदूषण की मात्र गत वर्षो से अधिक होती जाती है। इसका सबसे बड़ा कारण मानव का लालच जिम्मेदार है। यह चिंता का विषय है। वायु प्रदूषण के गंभीर परिणाम नजर आने लगे है। वृद्ध पीढ़ी के साथ साथ युवा पीढ़ी भी वायु प्रदूषण से जूझती नजर आने लगी है। अगर निकट भविष्य में इसके प्रति गंभीरता नहीं अपनाई गई तो मानव जाति पर अस्तित्व का संकट नजर आयेगा। इस अवसर पर मानव को इन संकेतों को समझना चाहिए। Baraut News

जिस प्रकार हर जीव की सहन शक्ति की अपनी अपनी सीमा होती है उसी प्रकार प्रकृति की भी सहन करने की अपनी सीमा है जिसे मानव पार कर चुका है। विद्यालयों के प्रधानाचार्य ने अजय राणा और रूकमपाल यादव ने एस्रो परिवार को धन्यवाद देते हुए कहां कि आज संस्कारो की कमी अगली पीढ़ी में साफ नजर आती है। इस अवसर पर रूकमपाल यादव, अजय राणा, सतीश कुमार, रविंद्र कुमार, आदेश राणा, सहदेव कुमार, अमित कुमार, अरविंद कुमार, शैली, मानसी, वंश, छवि, अनुष्का, वर्षा राणा, मुकुल आदि का सहयोग रहा। Baraut News

यह भी पढ़ें:– पराली जलाने वाले 85 लोगों के काटे चालान, 2 लाख का लगाया जुर्माना