शाह सतनाम जी क्रिकेट एकेडमी ने जीता ऑल इंडिया ओपन टुर्नामेंट

  • खिताबी मुकाबले में फोक्सी इलेवन हिसार को दी 32 रन से करारी शिकस्त
  • मैन आॅफ द् मैच और मैन आॅफ द् सीरीज बने आॅलराउंडर रणदीप सिंह
  • सभी खिलाड़ियों और कोच ने पूज्य गुरु जी को दिया जीत का श्रेय

सच कहूँ/सुनील बजाज
सरसा। हरफनमौला खिलाड़ी रणदीप सिंह और विनय के बीच 36 गेंदों में 70 रनों की दमदार साझेदारी की बदौलत शाह सतनाम जी क्रिकेट एकेडमी, सरसा ने आॅल इंडिया ओपन टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट, रतिया के फाइनल मुकाबले में फोक्सी इलेवन हिसार को 32 रन से करारी शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा किया। शानदार प्रदर्शन की बदौलत रणदीप सिंह को मैन आॅफ द् मैच और मैन आॅफ द् सीरीज के खिताब से नवाजा गया। इसके अलावा टी20 टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जितेश मलिक और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब सचिन को मिला।

शाह सतनाम जी क्रिकेट एकेडमी के कोच जसकरण सिंह सिद्धू ने बताया कि टी20 टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला फोक्सी इलेवन हिसार और शाह सतनाम जी क्रिकेट एकेडमी, सरसा के मध्य खेला गया जिसमें शाह सतनाम जी क्रिकेट एकेडमी, सरसा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए शाह सतनाम जी क्रिकेट एकेडमी, सरसा ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 154 रन बनाए। जिसमें रणदीप सिंह ने सर्वाधिक 46 गेंदों में 69 रनों (6 चौके, 3 छक्के) का अह्म योगदान दिया। विनय ने 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 16 गेंदों में 33 रन बनाए। विनय और रणदीप सिंह के बीच 36 गेंदों में 70 रन की साझेदारी हुई। कप्तान श्रवण सिंह ने 18 रन बनाए।

उन्होंने बताया कि लक्ष्य का पीछा करते हुए फोक्सी इलेवन हिसार 122 रन पर आॅलआउट हो गई। जिसमें वागेश शर्मा ने 20 रन, अनिल तोमर ने 16 रन बनाए। वहीं शाह सतनाम जी क्रिकेट एकेडमी, सरसा के गेंदबाजों में जितेश मलिक ने 3 विकेट, आदित्य चौधरी ने 3 विकेट और रणदीप सिंह ने 2 विकेटों का योगदान दिया। बता दें कि आॅल इंडिया ओपन टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट, रतिया में खेला गया जिसमें हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, यूपी और दिल्ली की ओर से 32 टीमों ने भाग लिया।

बता दें कि शाह सतनाम जी क्रिकेट एकेडमी, सरसा की टीम ने कोच जसकरण सिंह सिद्धू के नेतृत्व में सुखलीन सिंह, सुखनाम सिंह, कनिष्क चौहान, आदित्य चौधरी, ईशान खुराना और जसमीत नैन ने टूनार्मेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीतने में अह्म भूमिका निभाई। सभी खिलाड़ियों और कोच ने इस जीत का श्रेय डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं को दिया। इसके अलावा सभी खिलाड़ियों ने स्पोर्ट्स और शिक्षण संस्थानों के प्रभारी चरणजीत सिंह का भी सहयोग के लिए तहदिल से आभार जताया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।