निंदकों का दोनों जहानों में होगा मुंह काला

Unwavering faith: Dera devotees SACHKAHOON

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की रूहानी चिट्ठी आने के साथ ही देश-विदेश की करोड़ों साध-संगत फूली नहीं समा रही है। वहीं काल के एजेंट इससे बुरी तरह परेशान हैं। गुरू जी के हितैषी होने का दावा कर आए दिन ये तरह-तरह की झूठी अफवाहें फैलाकर पूज्य गुरु जी के केसों में नुक्सान करने की भरसक कोशिशें कर रहे हैं। साथ ही साध-संगत को भी अपनी मनघडंत बातों में उलझाने का नाकाम प्रयास कर रहे हैं। वैसे कहा भी जाता है कि निंदकों का मुंह दोनों जहां में काला होता है, इनका हश्र भी कुछ ऐसा ही होगा। दूसरी ओर सतगुरु के प्रति अथाह श्रद्धा और दृढ़ विश्वास से लबरेज साध-संगत पूरी तरह सजग है और लगातार इन्सानियत के मार्ग पर आगे बढ़ रही है। सच कहूँ से बातचीत करते हुए साध-संगत ने अपने विचार कुछ इन शब्दों में ब्यां किए।

मुझे पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के हर सन्देश का बेसब्री से इंतजार रहता हैं, पूज्य गुरु जी ने इंसानियत के कार्य जैसे मेडिकल रिसर्च एंड डेवलपमेंट केंद्रों, हॉस्पिटलों में मेडिकल रिसर्च स्कॉलरों को रिसर्च हेतु मरणोपरांत शरीरदान, जरूरतमन्दों को खूनदान इत्यादि ऐसे 138 मानवता भलाई के कार्य चलाकर पूरे विश्व में एक अनोखी अलख जगाई हैं। इस रूहानी चिट्ठी में भी पूज्य गुरु जी ने रोहतक सफाई महा अभियान के बारे में निर्देश दिए साथ ही अफवाह फैलाने वाले मनचले व निंदक लोगों से सतर्क व सावधान रहने का सन्देश देकर सभी के भ्रम दूर कर दिए। पत्र के द्वारा पूज्य गुरु जी ने देश के प्रति स्वच्छता, संप्रभुता, एकता व अखंडता, आत्मसमर्पण, त्याग व बलिदान की भावना को जगाया हैं।
-राजेश मीणा इन्सां, डॉक्टरेट रिसर्च स्कॉलर (पीएचडी)/भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास चेन्नई (तमिलनाडु)

पूज्य गुरू जी का हम कोटि-कोटि धन्यवाद करते हैं जिन्होंने हमें सच्ची इंसानियत का पाठ पढ़ाया और 9वीं चिट्ठी के माध्यम से रशिया और यूक्रेन में हो रहे युद्ध को रोकने के लिए परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करने के लिए उत्साहित किया। जहां पिताजी ने अप्रैल में रोहतक में सफाई महाअभियान करने की अनुमति प्रदान की, वहीं साध-संगत को किसी भी अफवाह की तरफ ध्यान ना देने की बात भी कही। जिसका मुर्शिद पूर्ण हो उसे किसी भी प्रकार की दुविधा नहीं हो सकती। पूज्य गुरु जी शाही पत्र के माध्यम से स्वयं साध-संगत को बहुत प्रेम लुटाते हैं। हमारे लिए शाही-पत्र एक लव चार्जर का काम करता है। पूरी साध-संगत में उल्लास छा जाता है जिसके बाद मानवता भलाई के कार्य साध-संगत और भी तेजी से करने लगती है। हम सब में इंसानियत की अलख जगाए रखने के लिए पूज्य गुरु जी का करोड़ों-करोड़ों बार धन्यवाद।
-तपिश इन्सां, सॉफ्टवेयर डेवेलपर, हैदराबाद, तेलंगाना

डेरा सच्चा सौदा से जुड़कर मैं अपने आप को बहुत खुशनसीब व भाग्यशाली मानता हूँ। पूज्य गुरुजी का हर वचन सृष्टि की भलाई के लिए होता है। इस पत्र में पूज्य गुरु जी ने रोहतक महा सफाई अभियान के लिए वचन फरमाएं, यह पढ़कर मेरा दिल बाग-बाग हो गया। मेरे मन में सेवा के प्रति नई ऊर्जा और जोश भर आया हैं।
-उपेंद्र लाल इन्सां, भूतपूर्व सैनिक, पटना (बिहार)

पूज्य गुरू जी के 9वें पत्र को पढ़कर मेरी रूह हर्षित हो गई। पिता जी आपका शुक्रिया अदा कर सकें ऐसे शब्द नहीं है मेरे पास जो आप हर समय पूरी कायनात की संभाल करते है। मेरे सतगुरू जी बस आप जल्दी से जल्दी रूबरू हो, यही हमारी आपके पवित्र चरणों में अरदास हैं।
-सतविंदर कौर कलसी इन्सां, अध्यापिका जिला परिषद्, नागपुर (महाराष्ट्र)

पूज्य गुरू जी की 9वीं चिट्ठी पढ़कर पता चला कि रोहतक में भी सफाई महा अभियान होगा। पूज्य गुरु का मानवता के प्रति संदेश पाकर हमेशा करोड़ों लोग सफाई महाअभियान में हिस्सा लेते हैं। डेरा सच्चा सौदा का हर अनुयायी बड़े उत्साह व अनुशासित ढंग से पूज्य गुरु गुरू जी के द्वारा चलाये गए इस प्रकार के 138 इंसानियत के कार्य करते हैं। पूज्य गुरु जी के वचनानुसार हम परिवार के साथ मिलकर रोज प्रार्थना करते हैं कि रशिया और यूक्रेन की लड़ाई जल्दी से जल्दी खत्म हो ताकि पुन: विश्व में अमन, चैन व शांति स्थापित हो।
-सुभाष अग्रवाल इन्सां बिजनेसमैन बैकुंठपुर (छत्तीसगढ़)

पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्यार भरी चिट्ठी पाकर हम बहुत खुश हैं। इसमें गुरु-शिष्य का प्यार झलक रहा हैं, जो हर समय व हर जगह पर हर प्राणी को सम्भाल करता हैं। मैं अत्यधिक खुशनसीब हूँ कि मेरा परिवार सतगुरू जी के साथ पूरी दृढ़ता से जुड़ा हुआ हैं। पूर्ण सतगुरु के पवित्र चरणों में अरदास हैं कि रूस- यूक्रेन व पूरी दुनियाभर पर जो मुश्किलें आई हुई है वो जल्दी से जल्दी खत्म हो जायें।
-अनिल पुजारे इन्सां, भूतपूर्व सैनिक, मंगलौर (कर्नाटक)

पूज्य गुरू जी का पत्र पढ़कर मेरे को ऐसा लग रहा है जैसे इतिहास दोबारा दोहराया जा रहा हैं। इस घोर कलयुग में भी सेवा सुमिरन कर सतयुग जैसा अनुभव होता हैं। 9वें पत्र में रोहतक सफाई महा अभियान के बारे में पढ़कर मेरे शरीर का रोम-रोम हर्षित हो उठा हैं।
-संजय इन्सां सॉफ्टवेयर इंजीनियर, जहानाबाद (बिहार)

पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का खत पढ़ा तो मुझे ऐसा लगा कि रब्ब से बात हो रही हो। मेरे मन में शांति व दृढ़ यकीन दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा हैं। मेरे गुरु जी के हर कार्य सृष्टि के लिए कल्याणकारी होते हैं।
-विनोद इन्सां, अध्यापक (जम्मू और कश्मीर)

दुआएं जरूर असर करती है, जब एक साथ लाखों व करोड़ों लोग सच्ची भावना से सजदा करते हैं। शाही पत्र के माध्यम से पूज्य गुरु जी ने रशिया और यूक्रेन में हो रहे युद्ध को रोकने और शांति के लिए परमात्मा से प्रार्थना करने का संदेश दिया है। कहते हैं सच्चे दिल से निकली हुई दुआएं खाली नहीं जाती। पूज्य गुरु जी एक सच्चे मार्गदर्शक हैं और समय-समय पर उन्होंने चिट्ठियों के माध्यम से मानव जाति का भला करने का ही संदेश दिया है। असंख्य लोग पूज्य गुरु जी की प्रेरणा से मानवता भलाई के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं चाहे वो सफाई अभियान हो, अति जरूरतमंद लोगों को रहने के लिए आशियाना बनाना हो, रक्तदान करना हो या मासूम बच्चों के चेहरों पर खुशियां लाना हो।
– विक्रम इन्सां असिस्टेंट प्रोफेसर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सांगली (महाराष्ट्र)

पूज्य गुरू जी का शाही पत्र पाकर हर बार की तरह इस बार भी बहुत ज्यादा खुशी और आत्मा को सुकून मिला। सतगुरू जी ने रोहतक सफाई महाअभियान की मंजूरी देकर हम सब पर फिर से बहुत बड़ा उपकार किया है। इस सफाई महाअभियान में भी छत्तीसगढ़ की साध-संगत पिता जी की प्रेरणा से बढ़-चढ़ कर खूब सेवा करेगी। अपने प्यारे सतगुर जी से विनती है हमे ऐसे ही अपनी ठंडी ठंडी हवाएं प्यार और आशीर्वाद पत्र के द्वारा भेजते रहे जी।
-डॉ. दिनेश इन्सां, रायगढ़ (छत्तीसगढ़)

हाल ही में जब पूज्य गुरुजी 21 दिनों के लिए गुरुग्राम आये थे तो बड़ी इच्छा थी कि दर्शन होंगे, परन्तु नहीं हो पाए। पूज्य गुरुजी का शाही पत्र जैसे ही मिला तो मेरी खुशी का कोई ठिकाना ना रहा। पत्र के माध्यम से पूज्य गुरुजी ने सभी को अफवाहों से दूर करते हुए संदेश दिया और उन्होंने बताया कि हमने कभी भी किसी धर्म की निंदा करना तो दूर कभी कल्पना भी नही की बल्कि सर्वधर्म का सत्कार करते हैं और करने की सभी को शिक्षा देते हैं।
-सुशील इन्सां, असिस्टेंट प्रोफेसर (नेपाल)

डेरा सच्चा सौदा परिवार एकता का उदाहरण हैं। सभी अनुयायी पूज्य गुरुजी की प्रेरणा से सफाई महा अभियान के लिए हमेशा तैयार और अग्रसर रहते हैं। पूज्य गुरुजी द्वारा भेजी गई नौवीं चिट्ठी में रोहतक में सफाई अभियान के बारे में कहा गया हैं जिसके लिए लाखों अनुयायी सेवा के रूप में आहुति डालने की तैयारी कर रहे होंगे।
-अमोल एकनाथ बनसोडे इन्सां, असिस्टेंट इंजीनियर, सिंचाई विभाग (महाराष्ट्र सरकार)

पूज्य गुरू जी हर क्षण मुझे आपका इंतजार रहता है। आप जी का शाही पत्र जो आता है उस समय पत्र नहीं आप स्वयं मेरे सम्मुख हो ऐसा महसूस होता हैं। मेरी आत्मा को जो खुशी मिलती है लाजवाब है। पिताजी आप 21 दिन की फरलो पर गुरुग्राम तो आए ऐसे में दर्शन करने की बहुत तड़प थी पर आपजी के वचनानुसार घर पर रहकर ही दर्शन अनुभव किया और आप जी का 9वां पत्र जैसे ही मिला तो ऐसे लगा कि जैसे सूखे पौधे में फिर से हरियाली आ गई हो। पूज्य गुरु जी आपका एक -एक वचन मेरे दिल व दिमाग में बेअंत खुशियां भर देते हैं। पूज्य गुरू जी आपके चरण में अर्जी है कि आप जल्दी से आकर सभी को दर्श दीदार दे दो जी।
-संजय मौर्य इन्सां, भूमि सुधार विभाग (नेपाल)

मैं एवं मेरा परिवार काफी समय से डेरा सच्चा सौदा आश्रम से जुड़ा हुआ है। पूजनीय गुरु जी का यह नौवां पत्र हमारे लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है। कुछ मनमुख लोग मनगढ़ंत कहानियां गढ़ कर सोशल मीडिया के माध्यम से साध-संगत को गुमराह करना चाहते हैं। हम उन से भली-भांति सतर्क हैं, हमारा सतगुरू के प्रति दृढ़ विश्वास है और भविष्य में भी रहेगा।
-डॉ. सत्यवीर सिंह सिरोही, मेरठ उत्तर प्रदेश

हमारा परिवार 40 वर्षों से भी अधिक समय से डेरा सच्चा सौदा आश्रम से जुड़ा हुआ है। हम ना पहले कभी किसी मनमुख या चालबाज लोगों के झांसे में आए हैं और ना अब सोशल मीडिया पर एक्टिव असामाजिक तत्वों के झांसे में आएंगे हम तो सिर्फ अपने पूज्य सतगुरू जी पर दृढ़ विश्वास रखते हैं और मरते दम तक पूज्य गुरु जी के साथ मजबूती के साथ हमारा परिवार खड़ा रहेगा।
-बबली इन्सां, मेरठ

मैं डेरा सच्चा सौदा से काफी प्रभावित हूँ। पूज्य गुरु जी ने जो पत्र भेजा है, उसकी सबसे अच्छी बात लगी जो शब्द उन्होंने लिखे हैं कि जो रजा में राजी रहता है मालिक को वही खुश कर सकता है पूर्ण संत की यही सबसे बड़ी निशानी है।
-हरिराम पटेल, रिटायर्ड तहसीलदार, भोपाल (मध्य प्रदेश)

डेरा सच्चा सौदा के प्रयास हमेशा ही विश्व स्तर पर सफल रहे हैं जैसे कोरोना काल में कोई भी संस्था ने इतने बड़े स्तर पर मानवता भलाई के कार्य नहीं किये, जितना कि आज पूज्य गुरु जी के सानिध्य में डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा चलाए जा रहे हैं। गुरु जी द्वारा भेजे गए पत्र का एक-एक शब्द कीमती है। मैं पूज्य गुरु सन्त डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को शत्-शत् बार नमन् करता हूँ।
-रूद्रप्रताप सिंह क्षत्रिय, ट्रांसपोर्ट एंड कांट्रेक्टर आद्या कंस्ट्रक्शंस मझौली, जबलपुर (मध्य प्रदेश)

जैसे ही पूज्य गुरु जी ने चिट्ठी के जरिये रोहतक में सफाई महा अभियान के बारे में बताया तो अति प्रसन्नता हुई। ‘हो पृथ्वी साफ, मिटे रोग अभिशाप’ इस नारे से जन-2 को स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने और सफाई महा अभियान चलाकर प्रदूषणमुक्त कर दोबारा पृथ्वी को प्राणियों व मनुष्यों के लिए जीवनदायिनी बनता जा रहा है। यह बहुत गर्व की बात है कि पूज्य गुरुजी की प्रेरणा से डेरा सच्चा सौदा के करोड़ों लोग पूरे ब्रह्मांड में कल्याणकारी कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।
-अनिल यादव इन्सां, कृषि विभाग, सुपौल (बिहार)

पूज्य गुरु जी का नौवां पत्र पढ़कर हमारे घर परिवार में खुशियों की बरसात हो गई है। हमारे बुजुर्ग भी डेरा सच्चा सौदा आश्रम के साथ दृढ़ता से जुड़े रहे हैं और हमारा परिवार एवं समूह साध-संगत पूज्य गुरूजी पर 100% दृढ़ विश्वास रखते हैं और भविष्य में भी डटकर डेरा सच्चा सौदा के साथ खड़े रहेंगे।
-सेवाराम इन्सां, उपाध्यक्ष प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना उत्तर प्रदेश

जब पिताजी की चिट्ठी आती है तो मुझे बहुत खुशी होती है। जैसे की गुरुजी ने रोहतक सफाई महाअभियान के बारे में बताया, इंतजार है की जैसे ही अनुमति मिले सफाई अभियान में जाए। पत्र में गुमराह करने वालों से सजग रहने का भी सन्देश दिया।
-बलदेव सिंह चौधरी, मैनेजर लोजेस्टिक कंपनी, अहमदाबाद (गुजरात)

पूज्य गुरु जी का यह पत्र खुशियों की नई सौगात लेकर आया है। कुछ असामाजिक तत्व साध-संगत को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होंगे। जब भी पूज्य गुरु जी का कोई सेवा का संदेश आता है तो हम अपने को सौभाग्यशाली समझते हैं और उस सेवा को समर्पित भाव के साथ पूर्ण करते हैं। हमारा अपने गुरुजी पर दृढ़ विश्वास है और भविष्य में भी बना रहेगा।
-अनिल इन्सां, ब्लाक भंगीदास साहिबाबाद

मैं चिट्ठी को पढ़कर प्रसन्न हूँ और सतगुर जी का तहदिल से आभारी हूँ, जो समय समय पर कुंज की तरह अपने 7 करोड़ बच्चों का ध्यान रखते हैं। पूजनीय गुरु सन्त डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी द्वारा चलाएं गए 138 सेवा कार्यों को वचनों के अनुसार सारी उम्र भर करता रहूँगा। मैं गुरु को सामाजिक कार्यों के लिए बार बार नमन करता हूँ।
-बिभु पद राऊत राय इन्सां, बिजनेसमैन, जगतसिंहपुर (ओड़िशा)

महान संत हमेशा सब संसार की भलाई के सुख की सोचते हैं उनकी सोच विशाल होती है, पूज्य गुरु जी ने नौवें पत्र के जरिये रूस-यूक्रेन के युद्ध को रोकने के लिए ना केवल स्वयं ने प्रार्थना की बल्कि उनके 6 करोड़ अनुयायियों से भी इसके लिए भगवान से प्रार्थना करने की अपील की साथ ही समस्त शाही परिवार एक है और साध-संगत के साथ है इसको भी साफ करके साध-संगत में दुष्प्रचार करने वालों को करारा जवाब दिया। रोहतक सफाई अभियान के निर्देश से सारी साध-संगत की एक और इच्छा पूरी की जिसमें शामिल होकर सब अपने गुरु को सजदा करके धन्य होंगे।
-राम राज मीणा, शाखा प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक पुरबा मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल

जो लोग साध-संगत को गुमराह करने की साजिश रच रहे हैं वो कभी भी कामयाब नहीं हो पाएंगे। पूज्य गुरू जी की 9वीं चिट्ठी में भी इस बात का जिक्र किया गया है। चिट््ठी को सुनकर तो हमारा अपने गुरू पर पहले से ज्यादा विश्वास बढ़ गया है। मैं हमेशा पूज्य गुरू जी की आभारी रहूंगी, जो कि इस घोर कलियुग में निरंतर मानवता भलाई के कार्य करवा रहे हैं।
-सुजैन इन्सां, बुढ़ाना यूपी

डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां अपने मुरीदो के साथ पूरी दुनियां की भी सम्भाल करते हैं। 9वें शाही पत्र में रुस-युक्रेन महायुद्ध रोकने के लिए अरदास की। विश्व शान्ति के लिए मैं पूज्य गुरु जी को शुक्राना करता हूँ।
-अवतार सिंह व्यापारी, किरवी (हिमाचल प्रदेश)

मैं डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों का तहदिल से शुक्रिया अदा करता हूँ और उनके गुरु के प्यार-प्रेम को नमन करता हूँ। जिनकी पावन शिक्षा पर चलते हुए गुरुग्राम को अल्प समय में साफ करके लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया कि हमेशा स्वच्छता रखकर आस-पड़ौस में भी बीमारी ना आ पाए। मैं ऐसे गुरु को बारम्बार नमन् करता हूँ एवं आशा करता हूँ कि ऐसे कार्य समय अनुसार अनुयायियों के द्वारा चलते रहने चाहिए।
-अरविंद सिंह भदोरिया , अधिवक्ता, ग्वालियर (मध्य प्रदेश)

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।