कैथल ब्लॉक की बहनों ने बनाए 3100 मास्क

Sisters of Kaithal Block made masks sachkahoon

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के 7वें शाही पत्र में किए आह्वान पर किया अमल

  • 25 जनवरी को जरूरतमंदों को नि:शुल्क किया जाएगा वितरित

कैथल (सच कहूँ/वर्मा)। पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार माह के उपलक्ष्य में पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का सातवां पावन पत्र आने से जहां समूचे कैथल जिले के ब्लॉकों में खुशी का ठिकाना न रहा। वहीं पूज्य गुरु जी द्वारा पत्र में किए गए आह्वान पर अमल करते हुए कैथल ब्लॉक की 45 मैम्बर बहनों और सुजान बहनों ने मिलकर एक ही दिन में 3100 मास्क बनाए। इस अवसर पर शाह सतनाम जी राम-ए-खुशबू आश्रम कैथल में सुबह से ही बहनों ने सिलाई मशीनें लगाकर और पंडाल में बैठकर अपने स्वयं के खर्च से 3100 मास्क बनाए। बता दें कि इन मास्कों को वितरण आगामी 25 जनवरी को किया जाएगा।

इस अवसर पर 45 मैंबर बहन संतोष इन्सां, सुनीता इन्सां, रूबी इन्सां, पूजा इन्सां, कोमल इन्सां, ममता इन्सां, अनीता इन्सां, शान्ति इन्सां, सलोचना इन्सां, पूनम इन्सां, सीमा इन्सां, साक्षी इन्सां, कुसुम इन्सां, अनीता गोयल इन्सां, परविन्द्र इन्सां, सुनीता इन्सां, गीता इन्सां, सुदेश इन्सां, संतरो इन्सां, काजल इन्सां, शीला इन्सां, बिमला इसां, केलो इन्सां, कंचन इन्सां, पूजा ढींगड़ा इन्सां, उर्मिल इन्सां आदि बहनों ने यह मास्क बनाने का पुनित कार्य किया है। सेवादारों बहनों के काबिले तारीफ ज़ज्बे की ब्लॉक की साध-संगत ने भरपूर प्रशंसा की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।