छोटे बच्चों ने स्केटिंग में दिखाई प्रतिभा

Hooda Central Park

मधुर गीतों और योगाभ्यास से शहरवासी हुए तनावमुक्त | Hooda Central Park

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। हुडा सेंट्रल पार्क (Hooda Central Park) के सामने मैदान में रविवार की सुबह राहगिरी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोग मधुर गीतों, योगाभ्यास से तनाव मुक्त हुए। छोटे बच्चों व कलाकारों ने अपनी प्रस्तुती से लोगों में देशभक्ति का भी जज्बा भरा। कार्यक्रम में नन्ही बच्ची ख्वाहिश ने कविता के माध्यम से हमेशा खुश रहने का संदेश दिया। उन्होंने मां पर भी अपनी कविता की प्रस्तुती दी।

इसी प्रकार विजय सैनी ने हरियाणी गीत इस भारत म्हैं हरियाणा ने नंबर वन पै ल्यावांगे की प्रस्तृुती दी। कलाकार राजेश बजाज ने मेरे देश की धरती सोना उगले-उगले हीरे मोती मेरे देश की धरती, गीत की प्रस्तुती से उपस्थित लोगों में देशभक्ति का जज्बा भरने का काम किया। विपुल गाबा ने ऐ मेरे प्यारे वतन, ए मेरे विछड़े चमन, तुझ पे दिल कुर्बान की प्रस्तुती दी। दिव्यांग बच्ची नमीता के अलावा अनेक बच्चों ने भी गीत व कविताओं से लोगों का मनोरंजन किया।

कार्यक्रम में पुलिस लायंस क्लब भिवानी रॉयल की ओर से शूगर व बीपी जांच का शिविर लगाया गया, जिसमें लोगों ने वहां पर अपनी जांच करवाई। इस दौरान लायंस क्लब भिवानी रॉयल और पुलिस ने रस्साकसी खेल में अपनी ताकत आममाई, जिसमें पुलिस विजयी रही।

प्रतिभागियों को पुलिस उप अधीक्षक जगत सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया |

डॉ. देवेंद्र बोहरा व डॉ. लोकेश रोहिल्ला ने लोगों को शूगर के बचाव व सही खान पान रखने को कहा। उन्होंने कहा कि शूगर के मरीज को यह ध्यान रखना होता है कि उसके शरीर पर कोई जख्म न बने। इस दौरान छोटे बच्चों में स्केटिंग प्रतियोगिता करवाई गई। ग्रुप प्रथम में मौलिक ने पहला, सूर्यांश ने दूसरा और चिराग ने तीसरा स्थान पाया। ग्रुप द्वितीय में नित्या ने पहला, प्रांजल ने दूसरा और हर्षित ने तीसरा स्थान पाया।सभी प्रतिभागियों को पुलिस उप अधीक्षक जगत सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की जिला सचिव कविता राजपूत, पुशपालन विभाग के उप निदेशक डॉ. जय सिंह, कोच विष्णु भगवान, केके वर्मा सहित अनेक नागरिक मौजूद थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।