एक करोड़ के सांप के साथ तस्कर गिरफ्तार

Sand boa snake Seized

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच की मोतीपुर पुलिस ने एक शिकारी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दुर्लभ प्रजाति का सांप बरामद किया। बरामद कोसेंड बोआ सांप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपए आंकी गयी है। पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने गुरूवार को बताया कि पुलिस टीम ने बुधवार देर रात नानपारा लखीमपुर मार्ग पर स्थित मटिहा मोड़ के निकट वाहनों की तलाश शुरू की। इस दौरान एक कार में रखी बोरी की तलाशी के दौरान सेंड बोआ सांप बरामद हुआ। पुलिस ने चालक नियाज अली निवासी पकड़िया दीवान गांव से जानकारी ली, तो उसने सांप दौलतपुर गांव निवासी एक ग्रामीण से खरीदने की बात कही। इस पर मोतीपुर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने चालक को वन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में सांप की कीमत एक करोड़ रुपए है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कार के चालक ने पूछताछ में बताया कि लखीमपुर खीरी जिले के धौरहरा कोतवाली अंतर्गत महादेवा गांव निवासी जगदीश पुत्र मुनीम द्वारा सांप को नेपाल भेजना था। इसके बाद वहां से सांप खाडी देश को भेजा जाता। इसके लिए काफी मात्रा में रुपए मिलता।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।