24 सालों से अलाव जलाकर राहगीरों की मदद कर रहा सोहन लाल

नुहियांवाली का सोहन लाल तीन पीढ़ियों से कर रहा समाजसेवा

  • खुद ही करता है बनछटियों व उपलों का इंंतजाम

ओढां (सच कहूँ/राजू)। यदि सर्दी में ठिठुरते किसी व्यक्ति को अलाव मिल जाए तो उसके दिल से आशीष जरूर निकलती है। लोगों की ऐसी ही आशीष प्राप्त कर रहा है गांव नुहियांवाली निवासी सोहन लाल कटारिया। उक्त शख्स पिछले करीब 24 वर्षों से सर्दी में ठिठुरते लोगों को अलाव जलाकर उन्हें सर्दी से राहत प्रदान कर रहा है। इस कार्य की ग्रामीण व वहां से गुजरने वाले राहगीर प्रशंसा जरूर करते हैं। करीब 56 वर्षीय सोहन लाल का घर सिरसा-संगरिया मुख्य मार्ग पर स्थित है। इस रोड से दिन-रात काफी वाहनों का आवागमन रहता है।

सर्दी के मौसम में यहां से गुजरने वाले लोगों के लिए वह यहां हर रोज अलसुबह व रात्रि के समय अलाव जलाकर रखता है। उसने बताया कि इससे पहले उसके दादा भागू राम यहां पर इसी तरह अलाव जलाया करते थे। जिसके बाद उसके पिता चुन्नी राम ने इस कार्य को जारी रखा। उसके पिता की मृत्यु के बाद उसने भी इस कार्य को जारी रखा हुआ है। सोहन लाल ने बताया कि इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालक यहां रुककर अलाव सेंकते हैं। दूर से आने वाले राहगिरों को कई बार चाय-पानी भी उपलब्ध करवाया जाता है।

अनेकों बार वह रात्रि के समय लोगों की कई तरह से मदद कर चुका है। दिहाड़ीदार मजदूर होने के बावजूद भी वह यहां अलाव जलाने के लिए स्वयं बनछटियों व उपलों का इंंतजाम कर लोक सेवा करता है। सोहन लाल ने बताया कि उसके बुजुर्गांे ने यही सिखाया है कि गर्मी में प्यासे को पानी और सर्दी में ठिठुरते व्यक्ति के लिए अलाव का प्रबंध करना ईश्वर की भक्ति करने के समान है। सोहन लाल द्वारा जलाए गए अलाव पर दिन व रात्रि के समय बहुत से वाहन चालक या अन्य राहगिर रुककर अलाव सेंकते हैं। सोहन लाल के अनुसार इस कार्य से उन्हें आत्मिक संतुष्टि मिलती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।