Sonu Sood: सोनू सूद की राह पर चलकर बेटे ईशान ने पिता की गैर मौजूदगी में किया ये काम, हो रही तारीफ

Sonu-Sood-Son-Video

मुम्बई। सोनू सूद को बॉलीवुड का मसीहा कहा जाता है। कोरोनोवायरस (Sonu Sood Son Video) महामारी के दौरान अभिनेता ने जिस उत्साह के साथ लोगों की मदद की, वह काबिले तारीफ है। प्रवासी मजदूरों की मदद कर अभिनेता को लोगों का मसीहा बना दिया है। उन्होंने लोगों को सकुशल घर पहुंचाया, राशन दिया, अस्पताल में जरूरतमंदों के लिए बेड मुहैया कराया, आॅक्सीजन की व्यवस्था की। इसके लिए उन्हें राज्य से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक सम्मान मिल चुका है। लोगों से मिले प्यार के बाद अभिनेता का परिवार बेहद खुश है। सोनू सूद के बेटे ईशान अपने पिता द्वारा शुरू किए गए इस नेक काम को आगे बढ़ा रहे हैं।

सोनू सूद इन दिनों अमृतसर में | Sonu Sood Son Video

सोनू सूद ने भी कोरोना काल में सोशल मीडिया के जरिए लोगों की काफी मदद की है। फैंस अभिनेता की अच्छाई की तारीफ करते नहीं थकते। कोरोना महामारी के बाद भले ही सब कुछ खुल गया हो, लेकिन अभिनेता ने जरूरतमंदों की मदद करना नहीं छोड़ा है। सोनू जब भी मुंबई में होते हैं तो उनके पास मदद के लिए आने वाला कोई भी व्यक्ति खाली हाथ नहीं लौटता है।

सोनू सूद इन दिनों अपनी फिल्म ‘फतेह’ की (Sonu Sood Son Video) शूटिंग के लिए अमृतसर में हैं। ऐसे में सोनू सूद की गैरमौजूदगी में उनके बेटे ईशान ने लोगों की मदद का बीड़ा उठाया है। लोग अभिनेता के बेटे के इस कदम की जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोनू सूद के बेटे ईशान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें उनका बेटा अभिनेता के घर के नीचे खड़े लोगों की मदद कर रहा है, उनकी शिकायतें सुन रहा है और एक-एक कर लोगों के दस्तावेज चेक कर रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।