सोनी पिक्चर्स और जी इंटरटेंमेंट का विलय को लेकर करार

Zee Entertainment Sony Pictures

मुंबई। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और जी इंटरटेंमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने विलय का करार किया है। इसके तहत जी इंटरटेंमेंट का सोनी पिक्चर्स में विलय कि जायेगा। इन दोनों कंपनियों ने आज जारी एक बयान में कहा कि इस करार के तहत दोनों कंपनियां आपस में अपने नेटवर्क के साथ ही डिजिटल एस्सेट, प्रोडक्शन परिचालन और प्रोग्राम लाइबेरी का विलय करेंगी। विलय के बाद जो कंपनी बनेगी उसकाे भारत में सूचीबद्ध भी कराने की बात कही गयी है।

बयान में कहा गया है कि इसके तहत सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स के पास 1.5 अरब डॉलर की नकदी होगी जिसमें सोनी पिक्चर्स के वर्तमान प्रवर्तकों और जी के संस्थापक प्रवर्तकों द्वारा किये जाने वाला निवेश भी शामिल है। विलय के बाद बनने वाली कंपनी में नियंत्रक हिस्सेदारी सोनी पिक्चर्स की मूल कंपनी सोनी पिक्चर्स इंटटेंमेंट इंक की होगी। इस कंपनी की हिस्सेदारी 50.86 प्रतिशत होगी जबकि जी के प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 3.99 प्रतिशत होगी। शेष 45.15 प्रतिशत हिस्सेदारी जी के शेयरधारकों की होगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।