कॉलेजों में पढ़ने वाली छात्राओं के दौड़ेंगी 181 स्पेशल बसें

Special buses

बैठने व उतरने की जगह की रिपोर्ट

 भेजी जाएगी पंचकूला हैड आफिस (Special buses)

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में छात्राओं के लिए 181 स्पेशल बस चलाने जा रही है। हाल ही में गठबंधन की सरकार ने नोटिस जारी किया है कि कॉलेजों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए स्पेशल बसें लगाई जाएंगी। जिसे प्रदेश की बेटियों को कॉलेज में आने-जाने में सुविधा मिलेगी और वे अपनी शिक्षा से वंचित नही रहेंगी। भिवानी के इनसो जिला अध्यक्ष सेठी धनाना व इनसो प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन जताई ने पत्रकार वार्ता में प्रदेश सरकार व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का धन्यवाद किया है और कहा कि सरकार का यह एक अच्छा फैसला है कि वे प्रदेश की बहनों और बेटियों के लिए 181 स्पेशल बसे चलाने जा रही है।

सेठी धनाना ने कहा कि ये सब उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की मेहनत से हुआ है

  • जिला अध्यक्ष ने बताते हुए कहा कि हरियाणा के जिन कॉलेजो में छात्राओ को आने जाने के सुविधा नहीं है,
  • विशेषकर उन कॉलेजो और उन क्षेत्रों में ये बस मुहैया करवाई जाएंगी।
  • उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में नोटिस जारी कर दिए गए कि जिन छात्राओं को आने-जाने में समस्या है
  • वे अपने गाँव का नाम और बस में उतरने व चढ़ने के स्थान व समय कॉलेज में दर्ज कराए
  • जिसके बाद सभी कॉलेजों की यह सूची पंचकूला हैडआफिस भेजी जाएगी।
  • यह प्रकिया पूरी होते ही 181 स्पेशल बसें छात्राओं के लिए सड़कों पर दौड़ने लगेंगी।

-सचिन जताई ने कहा कि भाजपा व जजपा की सरकार के इस प्रयास के बाद छात्राओं के साथ होने वाली अप्रिय घटनाओं में भी कमी आएगी ओर बेटियों और बहनों को एक अच्छा माहौल इससे मिलेगा।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।