श्रीगंगानगर की बल्ले बल्ले सतगुरु का मिला रूहानी प्यार

नाम चर्चा में प्यासी रूहों की तड़प पूरी पूज्य गुरु जी ने दिया गुरु मंत्र

श्रीगंगानगर। डेरा सच्चा सौदा से जुड़ी शहर की साध संगत की आज बल्ले बल्ले हो गई। मौका था अपने रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन दीदार का। साध संगत को पूज्य गुरु जी के दीदार के साथ-सथ इलाही प्रसाद भी मिला। पूज्य गुरु जी बरनावा से ऑनलाइन गुरुकुल के माध्यम से साध संगत से रूबरू हो रहे थे। साध संगत ने पूज्य गुरु जी से आपसी प्रेम व एकता के बरकरार रहने के साथ-साथ पूज्य गुरु जी पर दृढ़ विश्वास बना रहने की अरदास की। पूज्य गुरु जी ने साध संगत की अरदास कबूल करते हुए उन्हें आशीर्वाद से नवाजा। पूज्य गुरु जी ने श्रीगंगानगर नाम चर्चा घर में शैड बढ़ोतरी निर्माण की मंजूरी भी दी। इस दौरान जिम्मेवार गोकुल इन्सां की हाजिरी लगने से साध संगत हर्षोल्लास से नाच उठी। पावन दर्शनों के बाद गुरु मंत्र की प्यासी रूहों को भी पूज्य गुरु जी ने गुरु मंत्र से नवाजा। इस दौरान गुरु का अटूट लंगर में प्रसाद वितरित किया गया। आईटी विंग के सेवादारों ने लाइव प्रसारण में महती भूमिका निभाई। इस दौरान 45 मैंबर भाई बहनें, ब्लॉक जिम्मेदर भाई बहनें, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार भाई बहनें, व नाम राम समिति के सेवादारों सहित डेरा सच्चा सौदा की सभी समितियों के सेवादार व साध संगत उपस्थित रही।

समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए करें कंपटीशन

पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने उपस्थित श्रद्धालुओं को नशा मुक्त समाज का निर्माण करने के लिए सेवा का कंपटीशन करने के वचन फरमाए। पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि स्वच्छ समाज निर्माण की सृजना के लिए बहन भाई आपस में कंपटीशन करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को राम नाम से जोड़े।

फट्टे चक रखें ने प्रसाद दे

श्री गंगानगर में पावन दीदार देने के दौरान पूज्य गुरु जी ने प्रसाद पर दृष्टि डालते हुए श्रीगंगानगर के साथ संगत के लिए फट्टे चक रखें ने के इलाही वचन फरमाए। साध संगत ने इस दौरान विभिन्न प्रकार का प्रसाद किया था। प्रसाद में लड्डू हलवा केक लंगर दाला प्रसाद  व अन्य प्रकार के प्रसाद रखे हुए थे।

पूज्य गुरु जी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट को यहां क्लिक करके फॉलो करें और देखें पूज्य गुरु जी का हर नया वीडियो और सुंदर सुंदर तस्वीरें

पूज्य गुरु जी के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट को यहां क्लिक करके सब्रसक्राइब करें और देखें पूज्य गुरू जी का हर वीडियो

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।