भारत दौरे पर आएंगे श्रीलंका के सैन्य अधिकारी

Sri Lankan, Military Officials, Visit, India

सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने दी जानकारी

नयी दिल्ली (वार्ता):

श्रीलंका के सैन्य अधिकारी तथा उनके परिवार के सदस्य तीन दिवसीय भारत दौरे पर 24 जून को यहां पहुंचेंगे। सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, “सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने हालिया श्रीलंका दौरे के दौरान वहां के तीनों सेनाओं के सैन्य अधिकारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों को गया में स्थित अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) तथा बौद्ध धार्मिक स्थलों पर आने का निमंत्रण दिया था।”

उन्होंने बताया कि श्रीलंका के सैन्य अधिकारी भारत आने के लिए बेहद उत्साही थे जिसे देखते हुए वहां के रक्षा मंत्रालय ने प्राथमिकता के तौर पर सेना प्रमुख के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया।” उन्होंने बताया कि 24 जून भारतीय वायु सेना का विमान सी -17 कोलंबो जाएगा और श्रीलंका के तीनों सेनाओं के सैन्य अधिकारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों सहित 160 लोगों को लेकर दिल्ली रवाना होगा।

आनंद ने बताया कि वे लोग 25 जून को बोध गया में ओटीए तथा धार्मिक स्थालों का दौरा करेंगे। 26 जून को वे लोग उसी विमान से कोलंबो लौट आएंगे। उन्होंने बताया कि यह एक सैन्य कूटनीतिक उपलब्धि है और इसे इतने कमय समय में सक्षम बनाने के लिए दोनों देशों ने एक साथ मिलकर बहुत अधिक काम किया है। उल्लेखनीय है कि बोध गया एक प्रसिद्ध बौध धार्मिक स्थल है और एेसी मान्यता है कि यही पर गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। बौद्ध अनुयायियों के लिए बोध गया गौतम बुद्ध के जीवन से संबंधित मुख्य चार तीर्थ स्थलों में सबसे महत्वपूर्ण है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।