सूरतगढ़ से बरामद हुई चोरीशुदा बोलेरो

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन में टाउन रोड स्थित कार बाजार की दुकानों व गेराज में घुसकर तोडफ़ोड़ करने व नकदी-बोलेरो गाड़ी चुराने के मामले में पुलिस ने चोरीशुदा बोलेरो (bolero theft) गाड़ी सूरतगढ़ (Suratgarh) से रविवार को बरामद कर ली। हालांकि वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात जने पुलिस की पकड़ से दूर हैं। जंक्शन पुलिस चोरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयासों में जुटी है। जांच अधिकारी एएसआई शिवनारायण ने बताया कि जवाहर लाल (50) पुत्र सूरजाराम निवासी वार्ड 14, सेक्टर 12 ने भूपेन्द्र सिंह (42) पुत्र हरदीप सिंह ढिल्लों सेक्टर 6 व दलीप कुमार (40) पुत्र मदनलाल निवासी सेक्टर 12 के साथ पांच अक्टूबर को मुकदमा दर्ज करवाया था। Hanumangarh News

उन्होंने वे टाउन रोड पर क्रमश: मलोट मारुति गेराज, वाहेगुरु कार बाजार, बजरंग कार बाजार का संचालन करते हैं। वे चार अक्टूबर की रात्रि को करीब 10 बजे दुकानों के ताले लगाकर अपने घरों को चले गए। उनके जाने के बाद अज्ञात व्यक्तियों ने गेराज एवं दुकानों के ताले तोड़े। दुकानों में घुसकर पुरानी गाडिय़ों में तोड़-फोड़ की। अज्ञात जने मलोट मारुति गेराज में खड़ी बोलरो नम्बर पीबी 15 डी 6542 चोरी कर ले गए। वाहेगुरु कार बाजार की दुकान में अत्यधिक सामान तोड़-फोड़ दिया एवं काउंटर के गल्ले में से करीब चार हजार रुपए की नकदी एवं दुकानों में पड़े पुरानी गाडिय़ों के कागजात, चेक बुक, स्टांप पेपर वगैरा व अन्य जरुरी कागजात, दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर चोरी कर ले गए। Hanumangarh News

उन्होंने पांच अक्टूबर को सुबह दुकानें संभाली तो ताले टूटे हुए थे। दुकानों में तोड़-फोड़ की हुई थी एवं बोलेरो गाड़ी गायब थी। दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे एवं डीवीआर वगैरा भी गायब थे। जांच अधिकारी शिवनारायण ने बताया कि चार अक्टूबर को वारदात के बाद अज्ञात चोर चोरीशुदा बोलेरो गाड़ी में सवार होकर भाग रहे थे।

सूरतगढ़ पहुंचे तो रास्ते में पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी। बोलेरो गाड़ी सवार पुलिस का नाका तोडक़र गाड़ी को भगा ले गए लेकिन रास्ते में बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी में सवार अज्ञात जने वाहन को मौके पर छोड़ अंधेरे का फायदा उठा भाग गए। सूरतगढ़ पुलिस ने बोलेरो गाड़ी अपने कब्जे में ले ली। जांच अधिकारी के अनुसार चोरीशुदा बोलेरो गाड़ी हनुमानगढ़ लाकर पड़ताल की तो प्रारंभिक जांच में चोरों के बीकानेर जिले के होने की बात सामने आई है। उनकी पहचान कर धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– अब योग्य जीवनसाथी की तलाश होगी पूरी, जैन समाज के ‘सॉलमेट कनेक्ट’ में!