स्ट्रीट लाइटें खराब, शाम ढलते ही पसर जाता है अंधेरा

Street-Lights

लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद भी लोगों को नहीं मिल पा रही समुचित सुविधा

सच कहूँ/संदीप सांतरे बराड़ा। बराड़ा के मुख्य बाजार सहित कई वार्डों के अधिकतर हिस्सों में शाम ढलते ही अंधेरा पसर जाता है। ऐसा नहीं है कि नपा द्वारा बराड़ा में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं करवाई गई। मगर देखरेख के अभाव के चलते बराड़ा के सभी वार्डों व मुख्य बाजार में खराब पड़ी लाइटों की तरफ नपा प्रशासन आंखें मूंदे बैठा दिखाई पड़ रहा है। स्ट्रीट लाइट संबंधित समस्या को लेकर प्रयास संस्था आज सोमवार को नपा सचिव से मिलेगी।

क्योंकि लोगों की बार-बार की शिकायत के बाद भी लाइटें ठीक नहीं हो रही जिसके चलते कस्बा वासियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ तो जहां उन्हें असामाजिक तत्वों का भय सताता रहता है वहीं उबड़ खाबड़ गलियों में लोग चोटिल हो रहे हैं। महाराणा प्रताप चौक के नजदीक, नगर पालिका कार्यालय के नजदीक, सुरजीत सिंह मार्केट के नजदीक, रेलवे स्टेशन के नजदीक ,बैंक रोड, रजौली रोड ,अधोया रोड सिंह पुरा मोहल्ला, हरि मंदिर मोहल्ला सहित अन्य वार्डों के कुछ हिस्सों में स्ट्रीट लाइट न होने से अंधेरा पसरा रहता है। जिसके चलते स्थानीय लोग व राहगीर परेशान हो रहे हैं। अंधेरे के चलते चोरी कि वारदातों का भय भी लोगों को सताता रहता है।

लगने के बाद खराब होने लगी स्ट्रीट लाइटें

गौरतलब है कि कुछ समय पहले नगर पालिका द्वारा बराड़ा के मुख्य बाजार सहित गलियों में स्ट्रीट लाइट्स लगवाई गई थी। जिसके चलते कुछ दिन तो लोगों को इन लाइट्स से काफी सुविधा मिली। लेकिन ज्यादा दिन तक लोगों को लाइट्स की सुविधा नहीं मिल सकी। कुछ ही दिन में अधिकांश लाइट्स खराब हो गई। अब हालात ऐसे हैं कई वार्डों में तो दोनों रास्तों पर मुख्य गली में प्राय अंधेरा पर रहता है। जिसके चलते महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों व धार्मिक स्थल पर जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

लोग बोले, कई माह से पड़ी हैं खराब

कस्बावासी अक्षय गर्ग, गोल्डी, विशाल सिंगला सुनील, मुकेश कुलदीप गुप्ता, अक्षय गर्ग सहित अन्य ने बताया कि कई माह से यहां की स्ट्रीट लाइट्स खराब पड़ी हैं। लोगों ने बताया कि असामाजिक तत्वों को बढ़ावा मिल रहा है। इस बारे कई बार नगरपालिका प्रशासन से मौखिक व लिखित रूप में अनुरोध करने पर भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है। कस्बा वासियों ने नपा प्रशासन से मुख्य बाजार सहित विभिन्न वार्डों में स्ट्रीट लाइट्स ठीक करने की मांग की है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।