विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति बढ़ेगी रूचि

Quiz competition sachkahoon

केबीसी की तर्ज पर 28 और 29 सितम्बर को होगा क्विज कंपीटिशन

  • रानियां रोड स्थित विवेकानंद बाल मंदिर में शिक्षा विभाग द्वारा होगा आयोजन

सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। विद्यार्थियों में विज्ञान विषय के प्रति रूचि बढ़ाने के मकसद से हरियाणा स्टेट काउंसिल फॉर साइंस, इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी की ओर से प्रदेश भर के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने जिलों में विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित करवाने के लिए निर्देशित किया गया है। शिक्षा विभाग की ओर से जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन 28 और 29 सितम्बर को रानियां रोड स्थित विवेकानंद बाल मंदिर सीनियर सैकेंडरी स्कूल में होगा।

जिला विज्ञान विशेषज्ञ डा. मुकेश कुमार ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में 28 सितम्बर को सीबीएसई-आईसीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों व 29 सितम्बर को हरियाणा बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों के कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थी इसमें भाग ले सकते हैं। जिला स्तर से विजेता विद्यार्थी जोनल स्तर पर जाएंगे। जोनल स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाली टीमों को क्रमश: 20 हजार, 15 हजार और 12 हजार का ईनाम मिलेगा। इतना ही नहीं स्टेट लेवल पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाली टीमों को क्रमश: 60 हजार, 50 हजार और 40 हजार रुपये का ईनाम मिलेगा।

ये होगा क्विज कंपीटिशन का प्रारूप

जिला विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में मुख्य चार राउंड होंगे। क्विज के पहले राउंड में 4 सब राउंड होंगे। जिनमें जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, पर्यावरण अध्ययन व गणित से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक प्रश्न का सही जवाब देने वाली टीम को 4 अंक दिए जायेंगे। दूसरे राउंड एक्टिविटी राउंड होगा, जिसमें साइंस क्लिप दिखाई जाएंगी। इसमें सही जवाब देने वाली टीम को 4 अंक दिए जाएंगे। इसके पश्चात विजुअल राउंड होगा। जिसमें विज्ञान के वैज्ञानिकों की फोटो दिखाई जाएगी, जिसका सही नाम बताने वाली टीम को 4 अंक दिए जाएंगे। अंत में रैपिड फायर राउंड होगा, जिसमें एक टीम से 60 सेकेंड में अनेक प्रश्न पूछे जाएंगे। इस दौरान टीम जितने सही जवाब देगी, उन्हें प्रति सही जवाब के एक-एक अंक दिए जाएंगे।

‘‘जिला स्तर पर आयोजित होने वाली विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को लेकर निर्देश आ चुके हैं। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक स्वभाव बनाना व जिज्ञासा की गहरी भावना पैदा करना है।

संत कुमार बिश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी, सरसा।

‘‘इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में वैज्ञानिक खोज तथा विश्लेषणात्मक सोच की भावना पैदा करने के साथ-साथ विद्यार्थियों की विज्ञान के प्रति सक्रिय रूचि जागृत करने तथा उनके रचनात्मकता को संपोषित करने के लिए एक मंच प्रदान करती है।

डॉ. मुकेश कुमार, जिला विज्ञान विशेषज्ञ, सरसा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।