राजकीय वेटनरी पॉलीक्लिनिक सिरसा में भैंस का सफल ऑपरेशन

Sirsa News

सिरसा (सच कहूँ न्यूज)। सघन पशुधन विकास परियोजना के उपनिदेशक डा. विद्यासागर बाँसल जी के दिशा निर्देशानुसार एक भैंस (Buffalo) के पेट से 11 लोहे की किल निकाली गई। यह ऑपरेशन राजकीय वेटरनरी पॉलीक्लिनिक सिरसा में कार्यरत पशु चिकित्सक डा. मदन लेगा के द्वारा सफलतापूर्वक लोहे की कील व अन्य सामग्री निकाल कर भैंस की जान बचाई गई। Sirsa News

डा. बाँसल ने बताया कि कई बार पशु चारे के साथ-साथ लोहे आदि की नुकूली चीज खा जाते है, जो कि पेट में जाकर, पशु के पेट के एक हिस्से जिसे रेटिकुलम बोला जाता है, उसमें जाकर इकट्ठी हो जाती है और पशु के पेट को नुकसान पहुंचाती है जिससे पशु को खाने पीने में दिक्कत होती है व पशुओं को दर्द महसूस होता है जिसकी वजह से पशु खाना पीना छोड़ देता है और धीरे-धीरे पशु में दूध में गिरावट आती है व चलने फिरने में दर्द महसूस करता है।पशु को शुरू में बुखार रहता है। कई बार अफारा आता है जिसके कारण पशु को सांस लेने में परेशानी होती है और समय पर अगर इस बीमारी का इलाज ना करवाया जाए तो पशुओं की मृत्यु भी हो सकती है। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– प्रशैक्षिक योग्यता की ऑनलाइन जांच की मांग