ग्राम पंचायत पक्काभादवां में हुआ सडक़ों मय नालियों का लोकार्पण

Hanumangarh News
ग्राम पंचायत पक्काभादवां में हुआ नालियों का लोकार्पण

विधायक कोटे से हुआ निर्माण | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। ग्राम पंचायत पक्काभादवां (Gram Panchayat Pakkabhadwan) में विधायक कोटे से निर्मित तीन सीसी ब्लॉक सडक़ों मय नालियों का लोकार्पण व लाइब्रेरी की चारदीवारी के निर्माण कार्य का शिलान्यास बुधवार को विधायक चौधरी विनोद कुमार व जिला प्रमुख कविता मेघवाल ने किया। कार्यक्रम में पंचायत समिति के पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़, पीसीसी सदस्य भूपेन्द्र चौधरी, सरपंच चेतराम चालिया सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। Hanumangarh News

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में बेहतरीन कार्य करते हुए प्रत्येक व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। केन्द्र सरकार ने जिस-जिस चीज पर महंगाई बढ़ाई, प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सभी पर राहत देने का काम किया। सरपंच चेतराम चालिया ने बताया कि गांव पक्कासारणा में विधायक कोटे से 20 लाख रुपए की लागत से तीन सीसी ब्लॉक सडक़ों व नाली का निर्माण करवाया गया है। Hanumangarh News

इस कार्यक्रम के बाद जनप्रतिनिधियों की ओर से लाइब्रेरी की चारदीवारी के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। लाइब्रेरी के लिए भागीरथ भादू की ओर से ग्राम पंचायत को भूखण्ड दान में दिया गया है। इस मौके पर बद्रीप्रसाद, कंवरपाल, महावीर प्रसाद, बलराम गोदारा, पृथ्वीराज गोदारा, तरसेम सिंह, गुरदास सिंह, बलकरण सिंह, महावीर सिंह, बद्री भादू, हनुमान भादू, रामस्वरूप भादू, बलवंत कांवलिया, भीमसेन, सुल्तान भादू, रामलाल गोदारा, सुरेंद्र गोदारा, दौलतराम राव, योगेश चौहान, विजय सिंह जांगू आदि मौजूद रहे। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Indian Railways: श्रीगंगानगर को मिलने जा रही है अमृतसर के लिए ट्रेन की सौगात