हरियाणा के सभी थर्मल पावर स्टेशन में कोयले का स्टॉक पर्याप्त: रंजीत सिंह

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा है कि प्रदेश के सभी थर्मल पावर स्टेशन में वर्तमान में कोयले का स्टॉक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्राथमिकता के तहत लोगों को उनकी जरूरत के अनुसार सभी क्ष़ेत्रों में बिजली की पर्याप्त सप्लाई करना सुनिश्चित किया है। सिंह आज विधानसभा में एक सदस्य के बिजली संयंत्रों में कोयले के स्टाक तथा बिजली की स्थिति के बारे में पूछे गये सवाल का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने प्रदेश के सभी थर्मल पावर स्टेशन में उपलब्ध कोयले के स्टॉक के बारे में सदन को जानकारी देते हुए कहा कि इस समय पानीपत थर्मल पावर स्टेशन में एक लाख चार हजार टन, दीन बंधु छोटूराम थर्मल पावर प्रोजेक्ट यमुनानगर में 2 लाख 12 हजार टन, खेदड़ हिसार में स्थित राजीव गांधी थर्मल पावर प्रोजेक्ट में 3 लाख 90 हजार टन, इंदिरा गांधी सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट एनटीपीसी झज्जर में 2 लाख 27 हजार टन और महात्मा गांधी सुपर थर्मल पावर स्टेशन जेपीएल झज्जर में 89 टन कोयले का स्टॉक उपलब्ध है।

लोगों को पर्याप्त मात्रा में बिजली मिलती रहे

उनके अनुसार प्रदेश में बिजली की मांग के अनुसार बिजली की खरीद की जाती है ताकि लोगों को पर्याप्त मात्रा में बिजली मिलती रहे। सिंह ने नहरों की गाद निकालने की समय सीमा के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि रबी व खरीफ सीजन की फसलों की बुआई से पहले हर साल दो बार नहरों की गाद निकालकर उनकी सफाई की जाती है। राज्य में दोनों सीजन में नहरों की सफाई करवाई जाती है। एक अन्य सदस्य के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नूंह जिला के पुन्हाना विधानसभा निर्वाचन क्ष़ेत्र के गांव बाढा में पंप हाउस का निर्माण कार्य 30 जून 2022 तक पूरा करवा लिया जाएगा।

प्रदेश में वर्तमान में 24,867 विद्यालय

शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने सदन में बताया कि प्रदेश में वर्तमान में 24,867 विद्यालय हैं, जिनमें से 14,473 सरकारी और 10,394 निजी विद्यालय हैं। इनमें 137 संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भी शामिल हैं। इस समय प्रदेश के स्कूलों में कुल 53,68,539 विद्यार्थी हैं। इनमें से सरकारी स्कूलों में 25,30,868 जबकि निजी स्कूलों में 28,37,671 विद्यार्थी हैं। उन्होंने बताया कि राज्य के स्कूलों में प्रधानार्य से लेकर क्लास-4 तक के 1,37,895 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 96,535 पद भरे हुए हैं। शिक्षकों की कमी के चलते विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होने दी जाएगी और रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।