सुखदेव सिंह इन्सां ने 45000 रु. लौटाकर दिखाई ईमानदारी

Honesty

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा कर रही कार्य (Honesty)

  •  बैंक कैशियर ने 5 की बजाय दे दिए थे 50 हजार रुपये

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी नित ईमानदारी की नई मिसाल कायम कर रहे हैं। इसी कड़ी में सुखदेव सिंह इन्सां निवासी गाँव मिठड़ी, तहसील कालांवाली, जिला सरसा ने बैंक कैशियर द्वारा गलती से 45000 रुपये अधिक देने पर यह राशि लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया। जानकारी के अनुसार सुखदेव सिंह इन्सां राजस्थान में बीकानेर जिले के गाँव गदियाला स्थित एसबीआई की शाखा से पाँच हजार रुपये निकलवाने के लिए गए थे।

इसी दौरान बैंक कैशियर ने गलती से पाँच हजार की बजाय 50 हजार रुपये सुखदेव सिंह इन्सां को अदा कर दिए। इस पर जब सुखदेव सिंह इन्सां ने रुपये गिने तो ये बहुत ज्यादा निकले। इस पर सुखदेव सिंह इन्सां ने तुरंत 45000 हजार रुपये बैंक कैशियर को लौटा दिए। सुखदेव इन्सां की इस ईमानदारी की बैंक मैनेजर सहित सभी कर्मियों ने प्रशंसा की। वहीं सुखदेव सिंह इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु जी ने हमें सिखाया है कि अपनी मेहनत की नेक कमाई करके खानी चाहिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।