पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बने जोहंसबर्ग के शिल्पियों के उत्पाद

पत्थर, लकड़ी व कपड़े से बने हैं उत्पाद

सूरजकुंड/फरीदाबाद। (सच कहूँ/सागर दहिया) 36वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला में मेले में हर तरफ पर्यटकों की काफी भीड़ उमड़ी। देसी-विदेशी शिल्पकारों के स्टॉलों पर पर्यटकों ने शिल्पियों की कृतियों में दिलचस्पी दिखाई। पर्यटकों की भीड़ से शिल्पकारों व बुनकरों के चहरे खिले नजर आए। बड़ी चौपाल के पूर्व में दक्षिण अफ्रिका के शिल्पकारों द्वारा लगाए गए स्टॉलों पर विशेषकर महिला पर्यटकों की दिनभर चहल कदमी देखने को मिली।

यह भी पढ़ें:– धामी सरकार चोरी और सीनाजोरी पर आमादा: महर्षि

हस्तशिल्प मेला के स्टॉल संख्या एफसी-37 पर दक्षिण अफ्रीका के जोहंसबर्ग से आए शिल्पकारों व बुनकरों द्वारा बेहतरीन उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं। इस स्टॉल पर पत्थर, लकड़ी व कपड़े से बनी वस्तुओं पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। इन उत्पादों में बैग के अलावा महिलाओं के पारंपरिक आभूषण तथा अन्य कृतियां भी शामिल हैं। इन शिल्पियों द्वारा तैयार की गई कृतियां एक विशेष संदेश के साथ बनाई गई हैं। इस स्टॉल पर एक परिवार की मनोहारी कृति भी प्रदर्शित है, जो एकता का संदेश दे रही है। शिल्पी के अनुसार जब तक परिवार में एकता रहती है, तब तक परिवार मजबूत रहता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।